हरियाणा में हरिद्वार से बड़ा आचार्यकुलम स्थापित करेंगे स्वामी रामदेव, CM सैनी ने दिलाया मदद का भरोसा
योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) हरियाणा में हरिद्वार से भी बड़ा आचार्यकुलम स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। हरिद्वार में आयोजित आचार्यकुलम के 12वें वार्षिकोत्सव में सीएम सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आचार्यकुलम देश के आर्थिक वैचारिक विकास में योगदान देगा। वहीं स्वामी रामदेव ने भी सीएम सैनी की तारीफ की।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संचालक स्वामी रामदेव ने हरियाणा में हरिद्वार से बड़ा आचार्यकुलम बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आचार्यकुलम स्थापित करने में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा स्वामी रामदेव को दिलाया है। नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में हरिद्वार से बड़ा आचार्यकुलम स्थापित करने की पतंजलि योग संस्थान की योजना हरियाणा की दो करोड़ 80 लाख जनता के लिए गर्व का विषय होगा।
रामदेव ने की नायब सैनी की तारीफ
मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को हरिद्वार में आयोजित आचार्यकुलम के 12वें वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उनकी स्वामी अवधेशानंद समेत संत समाज की कई विभूतियों से मुलाकात हुई।स्वामी रामदेव और स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी को लेकर अपने अनुभव सांझा किए। स्वामी रामदेव ने मंच से कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दो-तीन बार सीएम नायब सैनी को लेकर चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सीएम नायब सैनी की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित हैं। प्रधानमंत्री ने नायब सैनी के बारे में कहा है कि वे विनम्र, पुरुषार्थी और धैर्यवान नेता हैं।
अवधेशानंद गिरि ने बताया भारत का भविष्य
मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले स्वामी रामदेव ने हरियाणवी में कहा कि नायब सैनी ने राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवाकर चाल्ला पाड़ दिया और खूंटा गाड़ दिया है। संत मनीषी स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि नायब सिंह सैनी सिर्फ हरियाणा के सीएम नहीं, बल्कि भारत के भविष्य भी हैं। हरियाणा का सीएम गांव और किसान का बेटा बना है।सीएम सैनी ने संतो से मांगा आशीर्वाद
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आचार्यकुलम से पढ़कर निकलने वाले युवा समाज की सच्ची शक्ति साबित होंगे। आचार्यकुलम देश के आर्थिक, वैचारिक विकास में योगदान देगा, जिससे देश विश्व गुरु बनने की दिशा में और तेजी से अग्रसर होगा।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित संतों से आग्रह किया कि वे उन्हें अपना आशीर्वाद दें, जिससे हरियाणा में विकास के नए आयाम स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि पतित पावनी मां गंगा के तट पर आकर मेरा उत्साह बढ़ गया है। मैं यहां से नई ऊर्जा और चेतना लेकर वापस लौटूंगा।
यह भी पढ़ें- बरात लेकर कुरुक्षेत्र पहुंचे जर्मनी के क्रिस, हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी; पंजाबी गीतों पर खूब नाचे जर्मन बराती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।