Move to Jagran APP

दस बड़ी परियोजनाओं को मिली मंजूरी, जानें अापके शहर कि लिए मिला कौन सा प्रोजेक्ट

जींद में उपचुनाव होते ही राज्य सरकार ने दस विकास परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इन परियोजनाओं की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने भूमि प्रदान करने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Wed, 30 Jan 2019 09:19 AM (IST)
दस बड़ी परियोजनाओं को मिली मंजूरी, जानें अापके शहर कि लिए मिला कौन सा प्रोजेक्ट
जेएनएन, चंडीगढ़। जींद में उपचुनाव होते ही राज्य सरकार ने दस विकास परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। राज्य में विभिन्न स्थानों पर दो उप-स्वास्थ्य केंद्र, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (IIT), एक सौर ऊर्जा संयंत्र और एक सरकारी पशु चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे। इन परियोजनाओं की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने भूमि प्रदान करने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सोहना के गांव मंडावर की 2085 कनाल और 19 मरला भूमि देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की। जिला हिसार के ग्राम माढा (नारनौंद) में उप-स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।। स्वास्थ्य विभाग को 33 वर्ष की लीज अवधि पर ग्राम पंचायत माढा की दो कनाल भूमि दी जाएगी। जिला करनाल की ग्राम पंचायत समानाबाहु की 16 कनाल और तीन मरला भूमि को 33 वर्ष की लीज अवधि पर स्वास्थ्य विभाग को उप-स्वास्थ्य केंद्र बनाने को दी जाएगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत चौरा खालसा (करनाल) की 12 कनाल और 10 मरला भूमि को 33 वर्ष की लीज अवधि पर देने का अनुमोदन किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत लिलोढ़ (रेवाड़ी) की 15 कनाल और सात मरला भूमि 33 साल की लीज अवधि पर प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जिला गुरुग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वास्थ्य विभाग को ग्राम पंचायत नखडौला की 12 कनाल भूमि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। ग्राम पंचायत मंडावर (सोहना) की 2085 कनाल और 19 मरला भूमि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) निदेशालय, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली को बाजार भाव पर देने की मंजूरी प्रदान की गई है।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के निर्माण के लिए सोनीपत में ग्राम पंचायत किलोहडद की 48 एकड़, एक कनाल और 18 मरला भूमि  देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत जाखनदादी (फतेहाबाद) की पांच एकड़ भूमि को 33 वर्ष की लीज अवधि पर प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सोलर प्लांट के लिए 33 साल की लीज अवधि पर ग्राम पंचायत धांधलान (झज्जर) की 45 एकड़ पांच कनाल और सात मरला जमीन हरियाणा पावर जेनरेशन कारपोरेशन को देने का प्रस्ताव भी मंजूर कर दिया है। सरकारी पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए एक रुपए एक एकड़ प्रति वर्ष की दर से 33 साल की लीज अवधि पर ग्राम पंचायत नूरकी अहली (फतेहाबाद) की एक एकड़ जमीन पशुपालन और डेयरी विभाग को दी जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।