सेक्टर-15 के सामुदायिक केंद्र में बनेगा सबसे बड़ा हॉल
सेक्टर-15 के सामुदायिक केंद्र में सबसे बड़ा हॉल बनेगा। इतना बड़ा हॉल पंचकूला के किसी भी सामुदायिक केंद्र में नहीं है।
जागरण संवाददाता, पंचकूला : सेक्टर-15 के सामुदायिक केंद्र में सबसे बड़ा हॉल बनेगा। इतना बड़ा हॉल पंचकूला के किसी भी सामुदायिक केंद्र में नहीं है। केंद्र के ग्राउंड फ्लोर में 97 फीट लंबा और 32 फीट चौड़े हॉल का स्ट्रक्चर बन चुका है। साथ ही सामुदायिक केंद्र में लोगों को शादी, जन्मदिन की पार्टी एवं अन्य समारोहों के अलावा खेलने की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। वार्ड पार्षद जय कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन एनके पायल ने बुधवार को सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जय कौशिक ने अधिकारियों से कहा कि इस केंद्र के निर्माण में तेजी लाकर लोगों को जल्द से जल्द केंद्र समर्पित किया जाए। एक्सईएन एनके पायल ने बताया कि सामुदायिक केंद्र सेक्टर-15 का लंबित काम छह माह में पूरा हो जाएगा। लगभग सवा 2 करोड़ रुपये में फ्लोरिग, टाइल्स और प्लास्टर, इलेक्ट्रिकल का काम करवाया जा रहा है। सामुदायिक केंद्र पर कुल 4.15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह काम स्वास्तिक इंजीनियर्स की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर 97 फुट लंबा और 32 फीट चौड़े हॉल के अलावा कमेटी रूम, किचन, पेंट्री, दो स्टोर, शौचालय होगा, जबकि पहली मंजिल पर टेबल टेनिस, जिम के साथ शौचालय, लाइब्रेरी, दो कमरे बनाए गए हैं।
पार्षद ने बताया कि तीन साल पहले जर्जर हाल सेक्टर-15 के कम्युनिटी सेंटर को नए सिरे से बनाने के लिए तोड़ दिया था। कम्युनिटी सेंटर को बने करीब 20 साल हो चुके थे, जो इस समय जर्जर हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद नगर निगम ने इसे नए सिरे से बनाने का फैसला किया था। यहां पर सोलर सिस्टम से चलने वाली लाइट्स लगवाई जाएगी। सोलर सिस्टम से ही पानी गर्म करने की भी सुविधा होगी। जय कौशिक ने काम शुरू करवाने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया।