Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तीन और फाइनेंसरों पर धमकाने के मामले में केस दर्ज

वूसली गैंग के अवैध कारनामों की परतें खुलने लगी हैं। धमकाने के मामले में पुलिस ने तीन और फाइनेंसरों पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 07:36 PM (IST)
Hero Image
तीन और फाइनेंसरों पर धमकाने के मामले में केस दर्ज

जासं, पंचकूला : वूसली गैंग के अवैध कारनामों की परतें खुलने लगी हैं। धमकाने के मामले में पुलिस ने तीन और फाइनेंसरों पर केस दर्ज किया है। मौलीजागरां चंडीगढ़ निवासी शिकायतकर्ता रजल गोयल ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। इसके चलते वह बिचौलिये शिव सूद के माध्यम से फाइनेंसर पंचकूला के सेक्टर-7 निवासी संदीप सिगला से अप्रैल 2021 में मिला। उसने पांच लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके एवज में रजल गोयल ने अपनी क्रेटा कार गिरवी रख दी थी।

संदीप सिगला ने उससे ब्लैंक चेक व एक फाइल पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। उधार देते समय संदीप सिगला ने शर्त रखी थी कि 15000 रुपये प्रतिमाह देने होंगे और जब पैसे पूरे हो जाएंगे, तो वह गाड़ी व ब्लैंक चेक वापस कर देगा। रजल गोयल ने छह किस्तें संदीप सिगला को दे दी थी। यह किस्तें शिव सूद के माध्यम से संदीप सिगला को देता था। छह महीने बाद रजल गोयल का काम बंद हो जाने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और वह संदीप सिगला को किस्तें नहीं दे पाया। दिसंबर 2021 में संदीप सिगला ने उसकी सहमति के बिना क्रेटा कार फाइनेंसर नितिन नागपाल को दे दी। 19 मई 2022 को रजल गोयल को शिव सूद का फोन आया कि मैं समझौता करा देता हूं। शिव सूद उसे फाइनेंसर अनिल भल्ला की कोठी में ले गया, जहां पर फाइनेंस सेक्टर-20 निवासी नवीन कुमार मौजूद था। उन्होंने उसे धमकियां दी और कहा कि हमारे पैसे वापस कर दो, नहीं तो तुम्हारी गाड़ी में अफीम रखवा कर देंगे और तुम्हें जान से मरवा देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि तेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया जाएगा और घर की औरतों और बच्चों को उठा लेंगे, जिसके बाद रजल गोयल डर गया। अब इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-20 थाना में अनिल भल्ला के अलावा, संदीप सिगला, नितिन नागपाल, नवीन कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी चारों की गिरफ्तारी होनी है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें