Move to Jagran APP

हरियाणा में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report, सीएम सैनी ने कहा- 'गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आई'

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को टैक्स-फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दुखद गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्चाई को दर्शाती है। निर्माताओं ने इस विषय को संवेदनशीलता और गरिमा के साथ पेश किया है। फिल्म 27 फरवरी 2002 को हुए साबरमती एक्सप्रेस हादसे पर आधारित है।

By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 20 Nov 2024 10:18 AM (IST)
Hero Image
हरियाणा में टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (फाइल फोटो)
एएनआई, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। उन्होंने इस फिल्म की प्रशंसा की और कहा कि यह फिल्म सच्चाई को सबके सामने लाती है।

मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि यह फिल्म दुखद गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्चाई को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि निर्माताओं ने इस विषय को संवेदनशीलता और गरिमा के साथ पेश किया है।

द साबरमती रिपोर्ट का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसका निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिका में हैं।

घटना की सच्चाई सामने आई- सीएम सैनी

यह फिल्म 27 फरवरी 2002 में गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर आधारित है। सीएम सैनी ने कहा घटना के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 59 लोगों को श्रद्धांजलि है। इस फिल्म के माध्यम से इस घटना की सच्चाई सबके सामने आई है और मैं इस सच्चाई को सामने लाने के लिए निर्माताओं और पूरी टीम को बधाई देता हूं।

हरियाणा कैबिनेट ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'

सीएम नायब सैनी ने मंगलवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे। इस दौरान फिल्म निर्माता एकता कपूर और अभिनेता रिद्धि डोगरा भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रशंसा करते हुए इसे 2002 के गोधरा ट्रेन कोच-जलाने की घटना पर एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया। उन्होंने टिप्पणी की कि सच्चाई को सामने आते देखना अच्छा है।

प्रधानमंत्री एक्स पर एक उपयोगकर्ता द्वारा की गई पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसने फिल्म की प्रशंसा की और फिल्म के ट्रेलर के एक वीडियो के साथ उन्हें टैग किया। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी।

उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक नकली कहानी सीमित अवधि तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म; PM मोदी ने की तारीफ

कई प्रमुख हस्तियों ने भी फिल्म को सराहा

देश की कई प्रमुख हस्तियों ने फिल्म की प्रशंसा की है। अभिनेता विक्रांत मैसी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक्स पर अभिनेता के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि आज फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने लखनऊ में सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। विक्रांत ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यही तस्वीर साझा की और यूपी सीएम का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report: टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।