Nuh Violence: 'प्याज की तरह फोड़ दूंगा, और आपकी लड़ाई मैं लडूंगा'; ये दो बयान बने MLA मामन खान के गले की फांस
Nuh Violence Latest News चंडीगढ़ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी विधायक इंजीनियर मामन खान तथा नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ बयान देने के आरोपित मोनू मानेसर की गिरफ्तारी से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। नूंह हिंसा के एक अन्य आरोपित बिट्टू बजरंगी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 05:30 AM (IST)
चंडीगढ़, अनुराग अग्रवाल। चंडीगढ़ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी विधायक इंजीनियर मामन खान तथा नूंह हिंसा से पहले भड़काऊ बयान देने के आरोपित मोनू मानेसर की गिरफ्तारी से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। नूंह पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर जहां राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर सरकार ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
नूहं हिंसा की आग में घी डालने का काम किया
मोनू मानेसर राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटिमपुरा के दो भाइयों नासिर व जुनैद हत्याकांड में मुख्य आरोपित भी था। नूंह हिंसा से पहले उसने भडकाऊ बयान दिए थे, जिस कारण दंगा फैला। साथ ही विधायक मामन खान के दो बयानों ने नूंह हिंसा की आग में घी डालने का काम किया। नूंह हिंसा के एक अन्य आरोपित बिट्टू बजरंगी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।
लारेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में होने की वजह से मोनू मानेसर की असलियत भी उजागर हो गई है। फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक इंजीनियर मामन खान की गिरफ्तारी के पीछे उनके दो विवादित बयान हैं, जो उनके गले की फांस बन गए। पहला बयान उन्होंने हरियाणा विधानसभा में मोनू मानेसर को लेकर दिया था, जबकि दूसरा बयान नूंह हिंसा से ठीक पहले उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था।
मानेसर को दोबारा मेवात आने की चुनौती दी
31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा फैल गई और बाद में हिंसा भड़काने के आरोप मोनू मानेसर के साथ-साथ कांग्रेस विधायक मामन खान पर भी लगे। करीब छह माह पहले हरियाणा विधानसभा में राजस्थान के जुनैद–नासिर हत्याकांड पर जब हंगामा हुआ था, तब मामन खान ने कहा था कि अब की बार मोनू मानेसर मेवात में आया तो उसको प्याज की तरह फोड़ देंगे। मामन खान ने विधानसभा में मोनू मानेसर को दोबारा मेवात आने की चुनौती दी थी।मोनू मानेसर के पक्ष में खड़ी हुई विश्व हिंदू परिषद, डॉ. सुरेंद्र जैन बोले- 'नूंह हिंसा का असली दोषी मामन खान'नूंह में हुई हिंसा के बाद मोनू मानेसर ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि मामन खान ने ही लोगों को हिंसा के लिए उकसाया था। ब्रज मंडल यात्रा से दो दिन पहले मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो यात्रा में शामिल होने के लिए टीम के साथ नूंह आएगा। इसके जवाब में मामन खान ने फेसबुक पर लिखा था कि किसी भी साथी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैंने विधानसभा में भी आपकी लड़ाई लड़ी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।