Move to Jagran APP

CET Exam In Haryana: सीईटी परीक्षा में सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर तीन कर्मचारी बर्खास्त, दूसरे की जगह दे रहे थे पेपर

सामान्य पात्रता परीक्षा (CET Exam in Haryana) में दूसरों की जगह पेपर देने के मामले में हरियाणा सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है जबकि तीन के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसके साथ ही फोटोकॉपी की दुकानों के मालिकों के खिलाफ कदाचार में संलिप्तता के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

By Sudhir TanwarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 10:09 PM (IST)
Hero Image
सीईटी परीक्षा में सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर तीन कर्मचारी बर्खास्त।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। चतुर्थ श्रेणी पदों की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले तीन कर्मचारियों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। 21 और 22 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर आरोपितों को दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जिला खजाना कार्यालय हिसार में चपरासी देवी पार्सन की बर्खास्तगी का आदेश हिसार में कोषाध्यक्ष अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, जबकि कुरुक्षेत्र में तैनात हरियाणा पुलिस में महिला कांस्टेबल कविता देवी को पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह और भिवानी में सब इंस्पेक्टर अमरलता को वरुण सिंगला ने बर्खास्त कर दिया है।

इसी तरह पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) हिसार में कार्यरत क्लर्क सुनील कुमार, कार्यालय भूमि अधिग्रहण अधिकारी में तैनात क्लर्क आशीष और तहसीलदार कार्यालय पंचकूला में पंजीकरण क्लर्क के रूप में कार्यरत विकास को हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम सात के तहत आरोप पत्र जारी किया गया है।

सब इंस्पेक्टर सहेली का पेपर का देने पहुंची

हिसार में जिला खजाना कार्यालय में चपरासी देवी पारसन को पुलिस ने एफआईआर नंबर 1157 के तहत गिरफ्तार किया था। जुगलान (हिसार) में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के केंद्र अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार बैंदा ने बायोमेट्रिक फिगर प्रिंट में विसंगति का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज की थी। इसी तरह महिला कांस्टेबल कविता देवी अपनी सहेली रितु की जगह परीक्षा देने पहुंची थी। इसी तरह सब इंस्पेक्टर अमरलता अपनी सहेली पूजा के स्थान पर परीक्षा देने आई थी। दोनों के खिलाफ गुहला में केंद्र निरीक्षक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: Haryana: स्कूलों में लेडी पुलिस सिखाएंगी गुड और बैड टच, महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश में चलाया जा रहा ऑपरेशन दुर्गा

आशीष कुमार हिसार के कुंदनपुरा में सुनील कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। शुगनी देवी को आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडवा की प्रिंसिपल पूजा छाबड़ा की शिकायत पर तथा विकास को कैथल परीक्षा केंद्र में पुरूषोत्तम के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था।

फोटोकॉपी दुकानदारों के खिलाफ कदाचार की कार्रवाई

वहीं, परीक्षा के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने गांव समैण में छापेमारी कर फर्जीवाड़ा करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप 10 चेक, कई मोबाइल फोन, एक कार और विभिन्न आवेदकों से 12 प्रवेश पत्र और चार योग्यता प्रमाण पत्र सहित विभिन्न दस्तावेज बरामद हुए थे।

महेंद्रगढ़ और सिरसा में परीक्षा केंद्रों के पास फोटोकॉपी की दुकानों के मालिकों के खिलाफ कदाचार में संलिप्तता के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। सिरसा के एक निजी स्कूल के प्रबंधन अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जहां प्रबंधन का सदस्य होने का दावा करने वाला एक व्यक्ति परीक्षा के दौरान बिना आईडी कार्ड के घूमता पाया गया।

ये भी पढ़ें: Haryana News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक मानदेय देने वाला राज्य बना हरियाणा, सेवानिवृत्त होने पर सरकार देगी इतनी धनराशि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।