PM-CM पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद भी शर्मिंदा नहीं कांग्रेस नेता, बोले- किसी को गलत लगता है तो कोर्ट जाए
Udaybhan Controversial Statement हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर अमर्यादित टिप्पणी कर नए राजनीतिक मुद्दे को जन्म दे दिया है। बीजेपी नेताओं ने उदयभान की कड़े शब्दों में निंदा की है। वहीं उदयभान अभी भी अपने विवादित बयान पर कायम हैं और उन्होंने कहा है कि अगर किसी को गलत लगता है तो कोर्ट जाए।
By Sudhir TanwarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 07:58 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Udaybhan On PM Modi And CM Manohar Lal हरियाणा में राजनीतिक मर्यादाएं टूट रही हैं। पिछले महीने जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाले लोगों को राक्षसी प्रवृत्ति का बताया था, वहीं अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर अमर्यादित बात कही है। हैरानी इस बात की भी है कि उन्होंने बयान पर माफी मांगने से भी इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। अगर किसी को गलत लगता है तो कोर्ट जाए।
वहीं, उनके आपत्तिजनक बयान के बाद भाजपाई भी उखड़ गए। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और सांसद-विधायकों के साथ शीर्ष नेताओं ने जहां कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने यमुनानगर सहित विभिन्न स्थानों पर चौधरी उदयभान के पुतले भी फूंके। यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विवादित बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पत्नी को वर्षों से छोड़ा हुआ है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पता ही नहीं है कि घर-परिवार क्या होता है।
इससे पहले, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने 13 अगस्त को कैथल में भाजपा को वोट देने वाले और भाजपा समर्थकों को राक्षस प्रवृत्ति का करार देते हुए कहा था कि मैं महाभारत की इस धरती से उनको श्राप देता हूं। उनके इस बयान पर खूब राजनीति गर्माई थी।
ये भी पढ़ें- Haryana: विवादित बयान पर घिरे उदयभान, CM मनोहर लाल बोले- 'कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के लोग देंगे जवाब'
जनता ही हमारा परिवार : मनोहर लाल
परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को माननीय प्रधानमंत्री और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं। कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के यही लोग जवाब देंगे। - मुख्यमंत्री मनोहर लालये है राहुल की मोहब्बत की दुकान : बिप्लब देब
चौधरी उदयभान के भारत के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द कांग्रेस की विकृत मानसिकता को दर्शाते हैं। क्या यही है राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान। कांग्रेस इस बयान पर माफी मांगे। - बिप्लब देब, हरियाणा भाजपा के प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।