Move to Jagran APP

Haryana News: हुड्डा ने सारे टिकट सोच समझकर बांटे, उदयभान ने हर किसी को टिकट न मिलने की बात कहकर दी सफाई

हरियाणा में कांग्रेस ने आठ लोकसभा सीटों पर अपनी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं हरियाणा में टिकटों को लेकर हुड्डा बोल चुके हैं कि हमने सारे टिकट सोच समझकर बांटे हैं। वहीं उदयभान ने भी सफाई देते हुए कहा कि पार्टी में हर किसी को टिकट नहीं मिल सकता है। बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह बिना किसी शर्त के कांग्रेस में आए थे उन्हें एडजेस्ट करेंगे।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak Saxena Updated: Fri, 26 Apr 2024 09:37 PM (IST)
Hero Image
उदयभान ने हर किसी को टिकट न मिलने की बात कहकर दी सफाई (फाइल फोटो)।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में आठ लोकसभा सीटों पर टिकटों के आवंटन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच समझकर टिकटों का आवंटन किया है। प्रदेश में छत्तीस बिरादरी कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इसी हिसाब से टिकटों का आवंटन हुआ है। गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भी जल्दी ही उम्मीदवार के नाम का फैसला हो जाएगा।

हुड्डा ने की दावेदारों की स्थिति साफ

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की बात को आगे बढ़ाते हुए उन दावेदारों को लेकर स्थिति साफ की है, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाए हैं। इनमें हिसार के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह प्रमुख हैं। चौधरी उदयभान ने कहा कि पार्टी में बहुत लोग शामिल होते हैं, लेकिन सभी को टिकट नहीं दिया जा सकता। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह कोई शर्त लगाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। वे कांग्रेस की विचारधारा के नेता हैं और कांग्रेस के साथ उन्होंने पहले भी काम किया है। वह बिना टिकट की शर्त पर कांग्रेस में अपने घर वापस आए थे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा की टिकटों में हुड्डा की पसंद पर हाईकमान की मुहर, सोशल इंजीनियरिंग से सजाई विधानसभा की भी फिल्डिंग

बृजेंद्र सिंह को कहीं न कहीं किया जाएगा एडजेस्ट

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बृजेंद्र सिंह के नाम पर टिकट के लिए विचार हुआ था, लेकिन फैसला कांग्रेस हाईकमान को करना होता है और फैसला भी एक ही व्यक्ति के नाम पर किया जाना है। चौधरी उदयभान ने कहा कि बृजेंद्र सिंह को आने वाले समय में कहीं न कहीं जरूर एडजेस्ट किया जाएगा। सामने विधानसभा चुनाव और राज्यसभा चुनाव दोनों हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस सभी नौ लोकसभा सीटें और एक सीट गठबंधन की जीतेगी।

ये भी पढ़ें: Haryana News: कांग्रेस की आठ टिकटों में जातीय संतुलन साधने की कोशिश, एसआरके गुट में नहीं दिखी खुशी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।