Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाधिकृत औद्योगिक कॉलोनियां होंगी नियमित, CM नायब ने बजट में की थी घोषणा; विधान सभा में पेश करेंगे बिल

    हरियाणा सरकार अनधिकृत औद्योगिक कॉलोनियों को नियमित करने जा रही है जिससे हजारों उद्यमियों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा में संशोधन विधेयक 2025 पेश करेंगे। कम से कम 50 उद्यमियों और 10 एकड़ क्षेत्रफल वाली कॉलोनियां नियमित होंगी। उद्यमियों को सामूहिक रूप से आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए थे जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    अनाधिकृत औद्योगिक कॉलोनियां होंगी नियमित- सीएम, फाइल फोटो

    जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश सरकार अनधिकृत औद्योगिक कालोनियों को नियमित करेगी। इससे हजारों उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा में (विशेष प्रविधान) संशोधन विधेयक 2025 पेश करेंगे। वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री ने साल 2025-26 का बजट पेश करते हुए अनधिकृत औद्योगिक कालोनियों को नियमित करने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल के पेश होते ही अनधिकृत औद्योगिक कालोनियों को तब तक वैध मानकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जब तक उन पर उद्यमियों के आवेदन पर अंतिम फैसला नहीं हो जाता। जहां कम से कम 50 उद्यमी कारोबार करते हैं और उनकी इकाइयों का क्षेत्रफल कम से कम 10 एकड़ तक है, ऐसी सभी अनधिकृत औद्योगिक कालोनियां नियमित होंगी।

    उद्यमियों को सामूहिक रूप से औद्योगिक अनियमित कालोनी को नियमित करने के लिए आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐसी कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया के आदेश अधिकारियों को दिए थे।

    एचएसआइआइडीसी ने कालोनियों का सर्वे कराया। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के कोर्डिनेटर सुनील शर्मा ने उद्योगपतियों से कई बार मीटिंग कराई। उद्यमियों की मुख्यमंत्री से कई बार बातचीत भी हुई, जिसके बाद कालोनियों को नियमित करने पर सहमति बनी थी।