Haryana Politics: भतीजे दुष्यंत पर भारी पड़ने वाले हैं चाचा अभय चौटाला, उचाना में कराएंगे 'महिला आक्रोश सम्मेलन' ये होंगे प्रमुख मुद्दे
Haryana Politics News हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चाचा अभय सिंह चौटाला ने अब अपने भतीजे के विधानसभा क्षेत्र उचाना की तरफ रुख किया है। इनेलो ने इस साल के अंत में 31 दिसंबर को उचाना की नई अनाज मंडी में ‘महिला आक्रोश’ सम्मेलन करने का फैसला लिया है। राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भी अभय चौटाला ने जेजेपी पार्टी के खिलाफ प्रचार किया था।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(Dushyant Chautala) के चाचा अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने अब अपने भतीजे के विधानसभा क्षेत्र उचाना(Uchana News) की तरफ रुख किया है। अभय सिंह चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव हैं।
31 दिसंबर को उचाना की नई अनाज मंडी में ‘महिला आक्रोश सम्मेलन'
इनेलो ने इस साल के अंत में 31 दिसंबर को उचाना की नई अनाज मंडी में ‘महिला आक्रोश’ सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला की अगुवाई में यह महिला आक्रोश सम्मेलन होगा, जिसमें अभय सिंह चौटाला शामिल होंगे।
दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के उम्मीदवारों के विरोध में किया था प्रचार
नये साल में इनेलो का लक्ष्य इस बात पर अधिक रहने वाला है कि उसे भले ही कोई राजनीतिक फायदा हो या न हो, लेकिन जेजेपी को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। अपनी इसी रणनीति को अभय सिंह चौटाला ने राजस्थान में अंजाम दिया है, जहां उन्होंने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के उम्मीदवारों के विरोध में प्रचार किया।राजस्थान के बाद अब हरियाणा की बारी
जेजेपी राजस्थान में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी के प्रदर्शन से यह कहते हुए संतुष्ट हैं कि हमने वहां हर बूथ पर अपने कार्यकर्ता जोड़ने में सफलता हासिल की है। राजस्थान के बाद अब हरियाणा में अभय सिंह चौटाला अपने भतीजे की पार्टी जेजेपी के पीछे पड़ते नजर आ रहे हैं।यह भी पढ़ें: Haryana News: कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पाठशाही पहुंचे CM मनोहर लाल, बोले- साहिबजादों के बलिदान को रखें याद
उचाना के महिला आक्रोश सम्मेलन को लेकर सुनैना चौटाला ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार में हरियाणा महिला अपराध के मामलों में पूरे देश में नंबर एक पर पहुंच गया है और यह आंकड़े केंद्र सरकार ने जारी किए हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट केंद्र सरकार जारी करती है। हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध पिछले सालों की तुलना में लगातार बढ़े हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।