Haryana News: उपराष्ट्रपति ने क्यों कहा? मनोहर लाल ने ना तो सात फेरे लिए और ना ही सात वचन निभाए, नए CM को लेकर किया खुलासा
Haryana News हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के नौ साल पूरे होने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चंडीगढ़ में एक पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान मंच से उन्होंने सीएम के बारे में बहुत सी बातें भी कहीं। उपराष्ट्रपति ने एक बात का जिक्र करते हुए कहा- जब 2014 से पहले किसी व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। तभी मैंने कहा था कि मनोहर लाल बनेंगे।
जागरण संवाददाता,चंड़ीगढ़। हरियाणा की भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यकाल पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़( Vice President Jagdeep Dhankhar) ने एक पुस्तक का विमोचन किया। जब उन्हें मंच से बोलने का मौका मिला तो धनखड़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए कुछ ऐसा बोल गए कि पूरा हाल हंसी के फुहारों से गूंजने लगा। धनखड़ बोले, मनोहर लाल(Manohar Lal) ने सात फेरे भी नहीं लिए और सात वचन भी नहीं निभाए।
फिर भी प्रदेश के लिए वे पूरी तरह से वचनबद्ध हैं। 2014 के चुनाव से पहले किसी व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। तब मैंने कहा कि मनोहर लाल बनेंगे। सुनने वाला हैरान हुआ और बोला कि इतने आत्मविश्वास से आप कैसे कह सकते हैं।
धनखड़ ने जवाब दिया, भाई राज्य में भाजपा का चुनाव प्रचार करने के लिए अकेले मनोहर लाल के पास हेलीकॉप्टर है। इस बात से ही मैं अंदाजा लगा रहा हूं कि मनोहर लाल सीएम बनेंगे। धनखड़ के इस राजफाश से पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट के गूंज गया और मनोहर लाल भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
हाय-हाय करते हुए आते हैं, वाह-वाह करते हुए जाते हैं
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज(Anil Vij) में 70 साल की उम्र में भी जोश 27 साल का है। चुनाव सिर पर हैं, लेकिन अभी भी उनके अंबाला छावनी निवास पर पूरे प्रदेश के फरियादियों की लाइन लगती है। एक फरियादी की बात सुनने के बाद अनिल विज ने एक पुलिस अधिकारी को फोन लगाया।
बोले कि जब मैंने सभी पुलिस अधिकारियों को यह आदेश दे रखे हैं कि मेरे द्वारा मार्क किए गए शिकायत पत्रों की जांच डीएसपी से नीचे का कोई अधिकारी नहीं करेगा तो फिर इस जांच को आपने उसी अधिकारी के पास कैसे भेज दिया। सामने से जवाब आया, सर मैं एग्जामिन कराता हूं।
यह भी पढ़ें: Haryana News: किसान आंदोलन को देखते पुलिस ने पंजाब जाने के लिए ये रूट किया जारी, ट्रैफिक जाम से बचना है तो जानें पूरी खबर
विज को इस बात पर गुस्सा आ गया। बोले, एग्जामिन तो मैंने कर लिया है, आप सिर्फ मेरे आदेश का अनुपालन करो और उस पुलिस अधिकारी को वहां से तुरंत हटाकर मुझे एक घंटे में रिपोर्ट करो। अनिल विज का यही अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है और वे हाय-हाय करते हुए आते हैं और वाह-वाह करते हुए जाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।