‘जिंदगी सिद्धि कर दिंदा सब कुझ पुथा ही रह गया, मेरी वारी तै लगदाई रब्बा सुत्ता ही रह गया, विनेश फोगाट ने की भावुक पोस्ट
Vinesh Phogat Emotional Post विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में भाग लेने के बाद 17 अगस्त शनिवार को वापस भारत आ रही हैं। वे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से अपने पैतृक गांव बलाली आएंगी। इस रूट पर कई जगह उनका स्वागत किया जाएगा। विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश का गोल्ड मेडल विजेता की तरह भव्य स्वागत किया जाएगा।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पार्ट्स में दायर याचिका खारिज होने के बाद विनेश फोगाट ने भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है। सिंगर बी प्राक के गीत के साथ मैट पर लेटी हुई हैं। आंखों पर हाथ रख तस्वीर शेयर की है।
गाने के बोल ‘जिंदगी सिद्धि कर दिंदा सब कुझ पुथा ही रह गया, मेरी वारी तै लगदाई रब्बा सुत्ता ही रह गया, ना दित्ता प्यार...'। इसको तीन लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। 18 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है।
पेरिस ओलिंपिक में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य ठहरा दिया गया था।
जिसके बाद विनेश फोगाट द्वारा कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन फार स्पोर्ट्स में उन्हें सिल्वर मेडल देने से संबंधित याचिका दायर की गई थी। सीएएस द्वारा बुधवार को फैसला सुनाते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया।
गोल्ड मेडल की तरह विनेश को होगा स्वागत
विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में भाग लेने के बाद 17 अगस्त शनिवार को वापस भारत आ रही हैं। वे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से अपने पैतृक गांव बलाली आएंगी। इस रूट पर कई जगह उनका स्वागत किया जाएगा।विनेश के ताऊ व द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि पैतृक गांव बलाली में पहुंचने पर विनेश का गोल्ड मेडल विजेता की तरह भव्य स्वागत किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।