Haryana News: बिट्टू बजरंगी के परिवार के साथ खड़ी हुई VHP, छोटे भाई के हत्यारों के खिलाफ गिरफ्तारी की उठाई मांग
Bittu Bajrangi News नूंह दंगे के आरोपित बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई के हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने पूरे हरियाणा में आंदोलन छेड़ दिया है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने विहिप की सभी जिला इकाइयों की ओर से उपायुक्तों के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर बिट्टू बजरंगी के भाई के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। नूंह दंगे के आरोपित बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई के हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने पूरे हरियाणा में आंदोलन छेड़ दिया है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरेंद्र जैन और प्रदेश अध्यक्ष जस्टिस पवन कुमार के आह्वान पर विहिप की सभी जिला इकाइयों की ओर से उपायुक्तों के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर बिट्टू बजरंगी के भाई के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई तथा उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद देने का आग्रह किया गया है।
बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी को भी बताया था अनुचित
नूंह दंगे के आरोपित बिट्टू बजरंगी की जब गिरफ्तारी हुई थी, तब भी विश्व हिंदू परिषद ने राज्य में आंदोलन करते हुए उसकी गिरफ्तारी को अनुचित ठहराया था। नूंह उपद्रव के बाद से बिट्टू बजरंगी और उसके परिवार के सदस्य अतिताइयों के निशाने पर हैं।विहिप नेताओं में इस बात को लेकर आक्रोश है कि फरीदाबाद के जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल के हत्यारोपितों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एफआइआर में छह लोगों के नाम हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही आरोपित को पुलिस पक़ड़ पाई है। बाकी पांच आरोपित पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।
विहिप पिछले 64 सालों से देश-धर्म-संस्कृति के लिए कर रही कार्य
विहिप के प्रदेश अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस पवन कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद पिछले 64 वर्षों से देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य कर रही है। हरियाणा में पिछले वर्ष मुस्लिम कट्टरपंथिंयों द्वारा कई स्थानों पर हिंदू युवकों तथा गोरक्षकों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आए हैं, जिनमें मेवात ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किया हमला प्रत्यक्ष रूप से बड़ा उदाहरण है।
यह भी पढ़ें: ED Raid: ईडी की टीम ने यमुनानगर में खनन कारोबारी के यहां मारा छापा, बाकियों की धड़कने तेज; पूर्व विधायक पहले ही गिरफ्तार
आधा दर्जन साथियों ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
इस उपद्रव में हिंदू समाज की बहुत जानमाल की हानि हुई है। उसी यात्रा में प्रमुख चर्चित गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के बाद से ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमिकयां मिल रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल को 14 दिसंबर की रात्रि में फरीदाबाद सब्जी मंडी में एक गाड़ी में आए अरमान व उसके आधा दर्जन साथियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
जस्टिस पवन कुमार के अनुसार महेश ने अपनी जान बचाने के लिए समीप के नाले में छलांग लगाई। महेश पांचाल जैसे-तैसे करके अपने भाई बिट्टू बजरंगी के पास जली हालत में पहुंचा तो बिट्टू उसे बीके सरकारी अस्पताल ले गया। बाद में महेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।