'जलेबी फैक्ट्री' पर ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी? सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल तो नायब सैनी ने ली चुटकी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) के बीच जलेबी को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। गोहाना की मातू राम (Maturam Ki Jalebi) की जलेबियां राजनीति की चासनी में ऐसे लपेटी गई कि उनकी चर्चा इंटरनेट के माध्यम से अब पूरे देश में होने लगी है। राहुल गांधी के जलेबी फैक्ट्री वाले बयान को लेकर अब कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुटकी ली है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana Election 2024) के चुनाव में गोहाना की मातू राम की जलेबियां (Maturam Jalebi) राजनीति की चासनी में ऐसे लपेटी गई कि इंटरनेट पर उनकी खूब चर्चा होने लगी। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना रैली के मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मातू राम की बड़ी जलेबियों का डिब्बा भेंट किया था।
राहुल गांधी ने मंच से ही इन जलेबियों के स्वाद की सराहना की और इनके निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की। राहुल गांधी ने कांग्रेस की विजय संकल्प रैली के मंच से जब इन जलेबियों के किसी बड़े कारखाने में तैयार किए जाने, हजारों लोगों को रोजगार मिलने तथा देश-विदेश में निर्यात करने पर फोकस किया, तो उन्हें खूब ट्रोल किया गया।
पीएम मोदी ने जलेबी को लेकर विपक्ष बोला था हमला
गोहाना की इन जलेबियों की चर्चा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। गोहाना में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए "मातू राम की जलेबी" का जिक्र किया था।विपक्षी दलों पर हमला करते हुए मोदी ने तब कहा था कि अगर वे सत्ता में आते हैं, तो उनके पास पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने का फार्मूला है। उनसे पूछिए कि क्या प्रधानमंत्री का पद हमारी मातू राम की जलेबी है।
ट्रोल हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी के चर्चा करने के बाद इंटरनेट मीडिया पर कई ऐसी फोटो ट्रोल हुई, जिसमें जलेबियां किसी फैक्टरी में मशीन से बन रही हैं और काफी लोग इस फैक्टरी में काम कर रहे हैं।कुछ जलेबियां खेतों में फसल के स्थान पर उगाई दिखाई गई हैं, तो कुछ बूंदी के दाने प्लेट में रखे दिखाए गए, जिनके माध्यम से कहा जा रहा है कि जलेबियों का बीज तैयार हो गया और अब पेड़ पर अथवा खेतों में जलेबियों की खेती हुआ करेगी।
यह भी पढ़ें- Haryana Result 2024: हरियाणा के 'रण' में भाजपा-कांग्रेस के भरोसे बंसी-भजन के वारिस, अपने दम पर मैदान में देवी के 'लाल'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।