Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरियाणा के लोगों को कौन-कौन सी योजनाओं का मिल रहा लाभ, सीएम नायब सिंह सैनी ने गिनाए नाम; बोले- विपक्ष ने अपने समय में क्या किया?

Haryana News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजगार तक हमने काम किया है। नॉन रिफंडेबल फीस की पूर्ति और 180000 रुपये से कम परिवार वाले परिवारों की बच्चियों के कॉलेज फ़ीस तक माफ़ की गई है। गरीब परिवारों के प्रति सदस्य को प्रति वर्ष 1 हजार किलोमीटर मुफ्त बस योजना का लाभ दिया।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 20 Jul 2024 04:13 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा के लोगों को किन-किन योजनाओं का मिल रहा लाभ, गिनाए सीएम सैनी।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने ब्रह्माजी के पुत्र महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती पर सभी को बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने क्रीमीलेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपया किया, जिसको प्रदेश में भी हमने लागू किया है।

सीएम सैनी ने कहा कि बैकलॉग हमारा हक है, जिसको सरकार पूरी निष्ठा के साथ भरने का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने OBC आयोग बनाकर उसको संवैधानिक शक्तियां प्रदान कीं। विपक्ष बताएं कि उन्होंने OBC वर्ग के लिए क्या काम किए?

युवाओं की पढ़ाई में मदद

सीएम सैनी ने कहा कि पंचायत में 8 फीसदी अधिक का आरक्षण देकर हमने पिछड़ा वर्ग की भागीदारी बढ़ाने का कार्य किया है। हमारे समाज के युवाओं के लिए 15 हजार रुपया देश में और विदेश में 20 हजार रुपया की पढ़ाई में मदद की जा रही है।

मुफ्त बस योजना का लाभ

नॉन रिफंडेबल फीस की पूर्ति और 180000 रुपये से कम परिवार वाले परिवारों की बच्चियों के कॉलेज फ़ीस तक माफ़ की गई है। हैप्पी योजना के तहत गरीब परिवारों के प्रति सदस्य को प्रति वर्ष 1 हजार किलोमीटर मुफ्त बस योजना का लाभ दिया।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगेंगे खास प्लांट, कचरे से आएगी आपके घर में बिजली; हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

घरों में लगाए जा रहे सोलर पैनल

दो किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन वाले परिवारों का सरचार्ज माफ किया गया। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत 1 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। माटी कला बोर्ड और केश कला बोर्ड बनाकर पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

गंगवा रोड पर अर्बन हेल्थ सेंटर PWD द्वारा राजगढ़ बाईपास और छह किलोमीटर के मार्केटिंग बोर्ड ने सड़क को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी।

ई लाइब्रेरी की घोषणा

गुरु दक्ष ITI के पास पानी के लिए स्पेशल पाइपलाइन, कुम्हार धर्मशाला को 21 लाख रुपया, गुरु दक्ष ITI को 21 लाख रुपया और आर्य नगर में ई लाइब्रेरी की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। फतेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला के लिए जमीन कलेक्ट्रेट के हिसाब से मुहैया कराई जाएगी।

गुरु दक्ष ITI में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। कैमरी और आर्य नगर को जल्द ही नॉर्म पूरा होते ही महाग्राम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: मुफ्त बिजली और इलाज, महिलाओं को हर महीने हजार रुपये; सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च की 5 गारंटी