कौन हैं दिग्विजय राठी? Big Boss 18 में की वाइल्ड कार्ड एंट्री; युवाओं में जबरदस्त उत्साह, बेहद रोमांचक होने वाला है शो
बिग बॉस 18 में डैशिंग दिग्विजय राठी का स्वागत हुआ है। दिग्विजय राठी एमटीवी रोडीज 19 और स्प्लिट्सविला एक्स5 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। स्प्लिट्सविला एक्स5 में दिग्विजय ने अपनी बोल्ड रणनीतियों से ध्यान आकर्षित किया था। वह कशिश कपूर के साथ ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे। कशिश कपूर ने 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ खेल छोडऩे का फैसला किया।
राजेश मलकानियां, पंचकूला। बिग बॉस 18 अपने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने से दर्शकों के लिए रोमांच लेकर आने वाला है। अब इंतजार खत्म हो गया है। बिग बॉस सीजन 18 को अपना पहला वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मिल गया है। दिग्विजय राठी की एंट्री से यह शो और रोमांचक होने वाला है।
पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 4 के रहने वाले दिग्विजय राठी की एंट्री होने के बाद पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली के युवाओं में उत्साह है।बिग बॉस में दिग्विजय राठी की एंट्री अभिनेता सलमान खान करवा रहे हैं, यह देखने में और भी रोमांच लगेगा। ऐसे में बिग बॉस 18 अपने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने से दर्शकों के लिए रोमांच लेकर आने आया है।
घर में पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में दिग्विजय राठी की एंट्री हो रही है, जो स्प्लिट्सविला एक्स5 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। क्या दिग्विजय सिंह राठी बिग बॉस 18 के घर में बहुत जरूरी तडक़ा लगा पाएंगे, यह आने वाले समय में पता चलेगा।
सीजन में आ सकता है नया मोड़
बता दें कि घर में पहले से ही ड्रामा और गरमागरम बहस देखने को मिल रही है और राठी की मौजूदगी से मौजूदा सीजन में नया मोड़ आने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए आगामी वीकेंड का वार एपिसोड के हालिया प्रोमो में एक व्यक्ति को पारंपरिक लुक में खुद को पेश करते हुए देखा जा सकता है।
प्रशंसक दावा कर रहे हैं कि वह कोई और नहीं बल्कि दिग्विजय राठी हैं। पूर्व स्प्लिट्सविला स्टार की रणनीतिक गेमप्ले और एक मजबूत व्यक्तित्व के लिए प्रतिष्ठा है।
नहीं खेल पाए थे स्प्लिट्सविला एक्स5 फिनाले
बिग बास 18, में डैशिंग दिग्विजय राठी का स्वागत हुआ है। दिग्विजय राठी एमटीवी रोडीज 19 और स्प्लिट्सविला एक्स5 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। स्प्लिट्सविला एक्स5 में दिग्विजय ने अपनी बोल्ड रणनीतियों से ध्यान आकर्षित किया था।
वह कशिश कपूर के साथ ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे। हालांकि कशिश कपूर ने 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ खेल छोडऩे का फैसला करके दर्शकों को निराश कर दिया, जिसकी वजह से दिग्विजय राठी स्प्लिट्सविला एक्स5 फिनाले नहीं खेल पाए थे लेकिन मिस्टर ब्रेन के नाम से मशहूर दिग्विजय राठी की हर तरफ सराहाना हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।