Jind News: छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामले में महिला आयोग सख्त, आरोपित प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के आदेश, DGP को लिखा पत्र
जींद (Jind) जिले के उचाना में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं से यौन उत्पीड़न (Women Commission) के मामले में महिला आयोग प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आ रहा है। महिला आयोग ने कार्रवाई की जांच तेज करने के साध आरोपित प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। इसके लिए महिला आयोग अध्यक्ष ने DGP को पत्र लिखा है।
By Anurag AggarwaEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 09:24 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने जींद जिले के उचाना स्थित सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने की घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि आरोपित प्रिंसिपल को गिरफ्तार करते हुए तेजी से जांच की जाए।
आयोग द्वारा अब शिक्षा निदेशालय को भी पत्र लिखकर आरोपित प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। महिला आयोग जींद पुलिस द्वारा की जा रही जांच से पूरी तरह असंतुष्ट है। वहीं, जांच के लिए नरवाना डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गई।
महिला आयोग ने एसपी को दिए कार्रवाई करने के निर्देश
महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आयोग के पास सबसे पहले 14 सितंबर को 15 लड़कियों द्वारा एक शिकायत भेजी गई थी, जिसके आधार पर आयोग ने प्रिंसिपल करतार सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए जींद पुलिस को निर्देश जारी किए।
जींद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। 29 अक्टूबर को एक छात्रा ने महिला आयोग को फोन कर पुलिस द्वारा ढिलाई बरते जाने के बारे में बताया, जिसके बाद आयोग की अध्यक्ष ने जींद के एसपी को तुरंत कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षा विभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई।
ये भी पढ़ें: Haryana News: गृहमंत्री अनिल विज ने ईडी नोटिस को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- 'भूपेंद्र हुड्डा के लिए जेल में बन रहा कमरा'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।