Move to Jagran APP

पानीपत में अंसल के लोगों ने दिया अल्‍टीमेटम, रोष मार्च निकालने को हुए मजबूर

हरियाणा के पानीपत के अंसल में लोगों ने रोष मार्च निकाला। आरोप है कि यहां पर सुविधाएं न के बराबर हैं। जबक‍ि मकान कारोड़ों के हैं। ऐसे मे रोष मार्च निकालते हुए असंल आरडब्‍ल्‍यूए ने अल्‍टीमेटम भी दिया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Sat, 03 Oct 2020 02:05 PM (IST)
पानीपत में रोष मार्च निकालते अंसल के लोग।
पानीपत, जेएनएन। मकान की कीमत करोड़ों में। सड़क पर नजर डालते ही पता चल जाता है कि सुविधाएं यहां चवन्‍नी छाप हैं। और तो और अब बिजली के कट भी लगा दिए गए हैं। जरा सी बारिश में पूरा एरिया पानी-पानी हो जाता है। सब्र का पानी जब सिर से पार हुआ तो लोगों ने रोष मार्च निकाल दिया है। मामला पानीपत के पाश एरिया अंसल का है। अंसल आरडब्‍ल्‍यूए ने सुधार के लिए अल्‍टीमेटम दिया था। तीन तारीख तक वक्‍त था। कुछ काम नहीं हुआ तो रोष मार्च शुरू कर दिया।

जेनेश्‍वर चौक से मार्च निकाला

जेनेश्‍वर चौक से रोष मार्च निकाला। आरडब्‍ल्‍यूए कार्यालय तक पहुंचे। प्रधान महावीर छिल्‍लर ने विजन 2021 पेश किया। कहा कि जहां बैनर लगे हैं, उसका चार्ज लिया जाएगा। महावीर छिल्‍लर के साथ आरडबल्‍यूए सदस्‍यों ने जीएम डीपी डागर को ज्ञापन सौंपा।

बिल जमा कराया, तब भी नोटिस

अंसल निवासी एक व्‍यक्‍ति ने बताया कि उन्‍होंने बिजली का बिल पूरा भर दिया है। इसके बावजूद उन्‍हें नोटिस दे दिया गया। तब आरडब्‍ल्‍यूए ने कहा कि वह उनके साथ हैं। अगर धरना भी देना पड़ा तो देंगे।

गुटबाजी का भी असर पड़ रहा

अंसल में गुटबाजी का भी असर पड़ रहा है। रोष मार्च के दौरान सुरेश गुंबर का भी नाम आया। सुशांत सिटी के प्रधान सुरेश गुंबर ने कई आरोप लगाए हैं। दो आरडब्‍लयूए होने से अंसल प्रबंधन को मौका मिल गया है। सुविधाएं ठप हैं।

2010 में बनी कालोनी में 1600 परिवार रहते हैं। स्टार फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी बिजली के बिल एकत्र कर इन्‍हें जमा कराती है। निगम का चार करोड़ रुपये बिल बकाया हो गया है। अंसलवासी रोजाना तीन घंटे बिजली कट झेल रहे हैं।

ये प्रमुख मांगें

बैंक में ज्वाइंट अकाउंट नहीं खोला गया है। वर्करों की सैलरी रुकी है

ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे

सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ

सामुदायिक केंद्र नहीं बनाया जा रहा

स्‍ट्रीट लाइट ठप हैं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।