Bada Mangal 2022: ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व, भगवान शनि देव व हनुमान जी का करें पूजन, पूर्ण होगी मनोकामना
ज्योष्ठ माह का विशेष महत्व है। 30 मई को शनि जयंती भी है। इस माह हनुमान जी और भगवान शनिदेव का पूजन करने से कृपा होती है। प्रत्येक मंगलवार को करें हनुमान जी के दर्शन करने से बड़े से बड़ा कष्ट दूर होता है।
By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Tue, 24 May 2022 10:53 AM (IST)
कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर न्याय और कर्मफलदाता भगवान शनिदेव का जन्म हुआ था। इसी दिन शनि जयंती मनाई जाती है। इस साल शनि जयंती 30 मई को है।
शनि जयंती पर भगवान शनिदेव की विशेष पूजा आराधना से जिन लोगों पर शनिदोष, शनि साढ़ेसाती और शनि ढैय्या होती है उन्हें भगवान शनि की पूजा करने पर यह दोष कम हो जाता है। शनि अमावस्या पर गंगा स्नान, तिल का दान और शनि से जुड़ी अन्य चीजों का दान और पूजा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।
स्वाति ज्योतिष केंद्र के संचालक पंडित बलराज कौशिक का कहना है कि ज्येष्ठ महीने में भगवान शनिदेव व भगवान हनुमान की पूजा करने से विशेष महत्व होता है। इस महीने के स्वामी मंगलदेव है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम और हनुमान जी की पहली मुलाकात ज्येष्ठ महीने में ही हुई थी जिस कारण से इस महीने का खास महत्व है। इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं।
बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा-उपासना करने पर हर तरह की मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है। ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर शनि जयंती पर्व मनाई जाती है। शनि देव की कृपा पाने के लिए शनि जयंती पर तिल, तेल व उड़द से अभिषेक करें और शनि चालीसा का पाठ करें।
पंडित बलराज कौशिक ने बताया कि हिंदू धर्म में सूर्य देव छह माह उत्तरायण और छह माह दक्षिणायन रहते हैं। मकर संक्रांति पर सूर्यदेव उत्तरायण हो जाते हैं। इस महीने सूर्य की उपासना करने पर हर तरह की बीमीारियां दूर हो जाती है और दरिद्रता से भी छुटकारा मिलता है।
करें निर्जला एकादशी का व्रतपंडित बलराज कौशिक के अनुसार इस माह में निर्जला एकादशी का व्रत करें। ज्येष्ठ माह में जल का दान करने का विशेष महत्व है। इस महीने में वट सावित्री व्रत आता है, महिलाएं बिना पानी पिए व्रत करती हैं और अपने पति व परिवार की समृद्धि की कामना करती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।