Panipat: महज 7000 रुपये में बांग्लादेश से की भारत में घुसपैठ, मैसेंजर के जरिए करते थे बात; पुलिस कस्टडी में किए कई खुलासे
पानीपत में पकड़े गए चार बांग्लादेशी युवकों को पुलिस ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं पूछताछ में पता चला कि फोन कॉल पर नहीं बल्कि फेसबुक मैसेज पर बातचीत होती है। बांग्लादेश से ही इंटरनेट पर ही ब्लीच हाउस का कारोबार सर्च किया था। पानीपत नाम ऊपर आने पर यहीं आए। हालांकि पुलिस इस मामले में और भी खुलासे कर सकती है।
आशु गौतम, पानीपत। जिले में पकड़े गए चार बांग्लादेशी युवकों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में कई गिरोह है जो बिना पासपोर्ट और बिना वीजा के पांच से सात हजार रुपये में गरीब लोगों को अवैध तरीके से गुप्त रास्तों से भारत पहुंचाते है। पकड़े जाने के डर से गिरोह के सरगना कभी सामने नहीं आते।
सरगना फोन पर पूरा सौदा तय करते है। उसके बाद गिरोह का एक सदस्य उस व्यक्ति को गुप्त रास्तों से बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल तक पहुंचाता है। उसके बाद उसका आगे का सफर ट्रेन से शुरू हो जाता है। ये चारों भी उसी गिरोह की मदद से पानीपत पहुंचे थे। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने चारों आरोपितों को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान सबसे पहले पानीपत पहुंचे आरोपित सलीम उर्फ काला ने बताया कि वह एक साल पहले पानीपत आया था।
बांग्लादेश भेजने के लिए ऐसे काम करता नेटवर्क
उसने कहा कि बांग्लादेश में लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वहां के लोग ब्लीच हाउस का काम जानते है। उसने इंटरनेट पर सर्च किया कि भारत में ब्लीच हाउस कहां-कहां पर है और सबसे ज्यादा काम कहां पर होता है। इंटरनेट पर पानीपत का नाम सामने आया तो उसने भारत जाने का फैसला किया। उसे एक सदस्य मिला, जिसने भारत पहुंचाने वाले गिरोह का मोबाइल नंबर मुहैया कराया। गिरोह के सरगना ने फोन पर ही बात की। उसने मिलने के लिए कहा, लेकिन सरगना ने इंकार कर दिया।
उसने भारत पहुंचाने के लिए सात हजार रुपये मांगे। एक युवक उससे रुपये लेकर चला गया। उसके सात दिन बाद उसके पास दूसरा युवक आया, जिसने उसे गुप्त रास्तों से भारत के पश्चिम बंगाल में प्रवेश कराया। उसके बाद उसे ट्रेन की टिकट थमाकर ट्रेन में बैठा दिया, वह ट्रेन से पानीपत पहुंचा। उसके बाद उसने जबर, अख्तर और अली को बुलाया।
फोन पर नहीं, फेसबुक मैसेंजर पर होती है बातचीत
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि गिरोह के सरगना ने भारत में प्रवेश कराने से पहले उसे कुछ सावधानी बरतने के लिए कहा था। उसने कहा था कि भारत में रहने के दौरान वह कभी भी अपने परिवार से फोन कॉल पर बात न करें। इससे पकड़े जाने का डर है, जिसके तहत वह अब पानीपत में रहते वक्त परिवार से फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत करते थे। पुलिस ने उनके पास से तीन सिम कार्ड बरामद किए है।
ये भी पढ़ें: Haryana: सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने बिप्लब देब से की मुलाकात, अशोक तंवर की BJP में एंट्री पर विरोध जताने की अटकलें हुई तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।