World Cancer Day 2021: सावधान हो जाइए, कैंसर के लक्षणों को न करें नजरअंदाज
आज कैंसर दिवस है। ऐसे में कैंसर को लेकर जागरूक होना जरूरी है। कैंसर तेजी से पांव पसार है। लगातार मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अगर कोई लक्षण नजर आ रहा तो उसे नजरअंदाज नहीं करिए।
By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Thu, 04 Feb 2021 02:54 PM (IST)
जींद, जेएनएन। जींद में कैंसर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में अब तक 1771 कैंसर मरीजों की पहचान की जा चुकी है। यदि गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएं तो यह संख्या पांच हजार से ज्यादा हो सकता है। अस्पताल में कैंसर का इलाज तो दूर जांच तक की सुविधा नहीं है। अगर किसी मरीज में कैंसर के लक्षण दिखाई देते हैं तो जांच की सुविधा नहीं होने के चलते उनको पीजीआई रोहतक व दूसरे संस्थानों में भेजा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में 148 कैंसर के मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को स्तन कैंसर के 19 मामले में मिले हैं। इसके बाद मुंह के कैंसर के 18 मामले मिले हैं। महिलाएं ज्यादातर स्तन कैंसर की शिकार है। जिले में मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चिकित्सकों की माने तो मुंह के कैंसर के मामलों की संख्या बढऩे का मुख्य कारण तंबाकू का सेवन अधिक करना है। इसके अलावा फसलों में हो रहे अधिक कीटनाशक के प्रयोग के चलते भी कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल में इलाज तो दूर जांच तक की सुविधा नहीं है। कैंसर मरीजों की पुष्टि भी तक से हो रही है जब से सरकार ने कैंसर मरीजों के लिए बस सुविधा निशुल्क की हुई है।
घिमाना व जुलानी गांव में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज
जिले में शहर के साथ लगते गांव घिमाना व जुलानी में कैंसर के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। ग्रामीण गांव में कैंसर के मरीज बढऩे के पीछे जमीनी पानी को मान रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जमीनी पानी खराब है और लगातार इस पानी का सेवन करने से बीमारी बढ़ रही है। घिमाना के युवा नरेश कालीरमन ने बताया कि गांव के हालात ऐसे है कि प्रति वर्ष कैंसर से एक से दो लोगों की मौत हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। विभाग के पास कई बार पत्र लिखकर विशेष चेङ्क्षकग अभियान चलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन विभाग ने कोई भी कदम नहीं उठाया।
वर्ष कैंसर के मामले 2013 632014 1582015 2402016 3662017 2392018 2732019 2842020 148कैंसर के लक्षण
बलगम के साथ खून आना।छाती में दर्द होना।सांस का फूलना।वजन कम होना।मुंह से लार आना।मुंह में ऐसे छाले होना जो लंबे समय तक ठीक न होना।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें: जींद की कंडेला महापंचायत में मंच टूटा, भाकियू नेता राकेश टिकैत भी थे मौजूद, बाल-बाल बचे
ये भी पढ़ें: यंगिस्तान की कहानियां पढि़ए, कोविड संक्रमण अवसर बन गया, पहले ही प्रयास में यूं बन गए चार्टर्ड एकाउंटेंट
ये भी पढ़ें: सेफ हाउस से बाहर आया खौफनाक सच, प्रेमी जोड़ों ने हाईकोर्ट के जस्टिस के नाम लिखी चिट्ठी में दर्दनाक खुलासा