Move to Jagran APP

Panipat: हथियारों के दम पर महिलाओं को बनाया बंधक फिर किया सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट में पीड़िता की मौत

पानीपत (Panipat) के मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रवासी मजदूर के डेरों पर कुछ आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर परिवार के पुरुष और बच्चों को बंधक बना लिया। वहीं महिलाओं के साथ रात भर सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं एक डेरे में महिला के साथ मारपीट की गई जिसमें उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

By Vijay Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 03:06 PM (IST)
Hero Image
पानीपत के एक गांव में पिस्तौल के बल पर मारपीट और महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म (कॉन्सेप्ट इमेज)।
पानीपत, जागरण संवाददाता: जिला के मतलौडा थाना क्षेत्र के एक गांव में हथियार के बल पर लूट, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। रात को खेत में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ पिस्तौल के बल पर मारपीट कर पैसे छीनने और परिवार के पुरुष और बच्चों को बंधक बना दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि दो डेरों में हुई इस वारदात में पहले डेरे में मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दूसरे डेरे में लूट और सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है।

सुबह चार बजे तक आरोपी देते रहे दरिंदगी को अंजाम

पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि वो सभी गांव से दूर डेरे में परिवार सहित रहते हैं। रात लगभग एक बजे चार नकाबपोश युवक उनके डेरे में घुस आए। उनके पास चाकू और पिस्तौल थी। उन्होंने हथियार के बल पर परिवार के तीन पुरुषों और बच्चों के हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद महिलाओं को जबरदस्ती खींचकर बाहर बरामदे में ले गए। चारों ने हथियार की नोक पर पूरी रात महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।

आरोपियों ने दिया दो डेरों में वारदात को अंजाम

पीड़ित महिला ने बताया कि दो डेरों में लूट, मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पहले वाले डेरे में मारपीट से घायल एक महिला की मौत हो गई है। जबकि, दूसरे डेरे में पुरुषों और बच्चों को बंधक बनाकर महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने ‘मोदी-फ्रॉम विजन टू रियलिटी’ किताब का किया विमोचन, पीएम मोदी को सराहा

पुलिस ने महिलाओं का कराया मेडिकल

आरोपियों ने महिलाओं के साथ सुबह चार बजे तक दरिंदगी की। उसके बाद जाते हुए महिलाओं को भी कमरे में बंद कर दिया तथा घर पर रखी नगदी भी लूटकर ले गए। सुबह 5 बजे महिला ने जान पहचान के किसान को फोन करके घटना के बारे में बताया तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बंधक परिवार को कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय और डीएसपी कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस (Panipat Police) महिलाओं को मेडिकल के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर गई। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।

ये भी पढ़ें: गर्ल्स हास्टल की असुरक्षा का मामला: अब स्‍कूल प्रशासन हुआ सतर्क, एंट्री रजिस्‍टर लागू; लगेंगे CCTV कैमरे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।