Move to Jagran APP

सड़क पर रहें चौकन्ने: महिला के गले से बाइक सवारों ने झपटी चेन, बाइक से हुए फरार; पुलिस जांच में जुटी

पीड़िता गुरुवार को दोपहर के समय खरीदारी को लेकर बाजार में आई थी। साढ़े 12 बजे के करीब बाजार से वापस घर जा रही थी। जैसे ही रामलीला ग्राउंड पंजाबी मोहल्ला के पास पहुंची तो पीछे से एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक आए। बगल से निकलते हुए अचानक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके गल पर हाथ मारकर सोने की चेन तोड़ ली।

By Ram kumarEdited By: Jeet KumarUpdated: Fri, 29 Sep 2023 07:06 AM (IST)
Hero Image
मायके में बाजार से घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवारों ने झपटी चेन
जागरण संवाददाता, समालखा : शहर में पंजाबी मोहल्ला के पास दो बाइक सवार युवक महिला के गले से सोने की चेन झपट ले गए। घटना वीरवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब की है। जब वो बाजार से घर वापस लौट रही थी। दोनों युवकों ने चेहरे छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखे थे।

पिता के पास आई थी पीड़िता

घटना की सूचना पाकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। साक्षी निवासी बड़ौली ने पुलिस शिकायत में बताया कि दो दिन पहले वो अपने मायके में पावर हाउस के पीछे दुर्गा कालोनी में पिता नरेश के पास आई थी।

गुरुवार को दोपहर के समय खरीदारी को लेकर बाजार में आई थी। साढ़े 12 बजे के करीब बाजार से वापस घर जा रही थी। जैसे ही रामलीला ग्राउंड पंजाबी मोहल्ला के पास पहुंची तो पीछे से एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक आए। बगल से निकलते हुए अचानक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके गल पर हाथ मारकर सोने की चेन तोड़ ली। दोनों युवकों ने चेहरा छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखे थे। उसने शोर मचाया तो आस पास के लोगों ने युवकों का पीछा किया, लेकिन पकड़ने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें- तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म के 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, आयोग से मिला 24 घंटे में गिरफ्तारी आदेश

पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है

इसके बाद सूचना चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए झपटमारों की तलाश की, पर कोई पता नहीं चल पाया। महिला के मुताबिक सोने की चेन करीब दो तोले की थी। उसने पुलिस से झपटमारों का पता लगा चेन बरामद कर वापस दिलाने के साथ साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।