लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बढ़ी भाजपा की मुश्किल, अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही पानीपत जिला परिषद चेयरपर्सन ने दिया इस्तीफा
Panipat News पानीपत में अविश्वास प्रस्ताव के बीच भाजपा की जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने कहा कि वह अपने ही खिलाफ वोट करेंगी। उन्होंने बताया कि वह पांच मार्च को पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं। बता दें कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव है। ज्योति ने बताया कि मुख्यमंत्री से इस्तीफे को लेकर बात हो गई थी।
जेएनएन, पानीपत। हरियाणा के पानीपत में अविश्वास प्रस्ताव के बीच भाजपा की जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। हरियाणा के पानीपत में जिला परिषद की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक आयोजित होनी थी। बैठक के लिए सभी पार्षद रवाना हुए। लेकिन इसी बीच पानीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने इस्तीफा दे दिया।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
इस बीच सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस द्वारा पार्षदों के अलावा किसी को भी फर्स्ट फ्लोर पर आने की अनुमति नहीं दी जा रही। वहीं, अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पार्षदों के भी मोबाइल फोन बाहर रखवा लिए। वहीं, बैठक के समय हंगामे के आसार भी रहे। चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने कहा कि वह अपने ही खिलाफ वोट करेंगी। उन्होंने बताया कि वह पांच मार्च को पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं। ज्योति ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे फोन कर इस्तीफा देने के लिए पहले ही कह दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।