यमुनानगर में 35 किसानों पर केस दर्ज, भाकियू के आह्वान पर मिल्क माजरा टोल करवाया था फ्री
गेहूं की फसल पर 500 रुपये बोनस दिए जाने बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार और टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर के क्षेत्र के गांवों के लिए टोल फ्री रखने सहित अन्य कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को मिल्क माजरा टोल को फ्री कराया था।
By Naveen DalalEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2022 04:12 PM (IST)
यमुनानगर, जागरण संवाददाता। यमुनानगर में मिल्क माजरा टोल को फ्री कराने के मामले में पुलिस ने किसानों पर केस दर्ज किया है। हालांकि अभी अज्ञात में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई टोल प्लाजा के मैनेजर सरफराज खान की शिकायत पर हुई है। शिकायत में सरफराज खान ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर की कंपनी पाथ ने मिल्क माजरा टोल प्लाजा का टेंडर लिया हुआ है। टोल पर फिलहाल 110 कर्मचारी कार्य करते हैं। शनिवार को सुबह करीब दस बजे 30-35 किसान टोल पर पहुंच गए थे। यहां पर इन किसानों ने अपने वाहनों को टोल प्लाजा की लाइनों में खड़ा कर दिया और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।
किसानों ने करवाया टोल फ्रीइसके बाद किसानों ने टोल प्लाजा की लाइनों से इन वाहनों को हटाया और टोल को फ्री करा दिया। करीब चार घंटे तक टोल फ्री किया गया। टोल पर तैनात कर्मियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो किसानों ने कर्मियों को यहां से उठाकर टोल कार्यालय में भेज दिया। किसानों के टोल फ्री कराने से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। थाना छप्पर थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
भाकियू के आहवान पर कराया गया टोल फ्रीहरियाणा में गेहूं की फसल पर 500 रुपये बोनस दिए जाने, बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार व टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर के क्षेत्र के गांवों के लिए टोल फ्री रखने सहित अन्य कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को मिल्क माजरा टोल को फ्री कराया था। भाकियू नेताओं का कहना था कि इन दिनों फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। दिन के समय सप्लाई बंद करके रात के समय सप्लाई दी जा रही है। सिंचाई के लिए बिजली छह घंटे नियमित रूप से देने की मांग की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।