Panipat Crime News: बेटे को विदेश भेजने के नाम पर अस्पताल की मैनेजर से ठगी, पुलिस ने की कार्रवाई लिया ये एक्शन
Panipat Crime गांव सुताना निवासी एक निजी अस्पताल की महिला मैनेजर से ठगी का मामला सामने आया है। बेटे को पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर उसके साथ करीब 14 लाख रुपये की ठगी हुई है। हलांकि मामला साल 2020 का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने ठगी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। एक निजी अस्पताल की मैनेजर गांव सुताना निवासी महिला से बेटे को पढ़ाई की खातिर आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13.25 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला वर्ष 2020 का है। आरोपितों ने न तो बेटे को विदेश भेजा और न अभी तक पूरे पैसे वापस लौटाए। ऐसे में उसने एसपी को शिकायत देकर आरोपित बाप बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शीला देवी ने बताया कि वह देवी मंदिर के पास एक निजी अस्पताल में बतौर मैनेजर कार्यरत है। अस्पताल में काम के दौरान उसकी मुलाकात तहसील कैंप निवासी आशीद अली उर्फ मोंटी व उसके पिता रहीश खान से हुई।
उन्होंने लोगों को विदेश भेजने का जिक्र किया। उसने अपने जीजा और बहन को भेजने की बातचीत की तो उन्होंने एक माह में ही सारी कार्रवाई करा दोनों को कनाड़ा भिजवा दिया।
यह भी पढ़ें: Karnal Crime: खेत में मिला अधेड़ उम्र की महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
साल 2020 में 13 लाख 25 हजार रुपये लिए
उसे विश्वास हुआ तो उसने अपने बेटे चिराग को लेकर बातचीत की। आशीद अली ने उसके बेटे को आस्ट्रेलिया में भेजने के नाम पर वर्ष-2020 में 13 लाख 25 हजार रुपये लिए। काफी दिन उन्होंने प्रोसेस के नाम पर निकाल दिए और दो साल कोरोना काल के नाम पर निकल गए। उसने पैसे वापस मांगे तो वो उसे डराने धमकाने लगे।उसने शिकायत पुलिस को दी तो 20 दिसंबर 2022 को आरोपितों ने एक पंचायती फैसला लिखकर दिया। उन्होंने एक तीन लाख व एक छह लाख रुपये का चेक बिचौलिये में रख पैसे फरवरी 2023 में वापस करने को लेकर लिखित में दिया था, लेकिन आज तक आरोपितों ने केवल 6.06 लाख रुपये ही वापस लौटाए हैं।
आरोप है कि जब भी वो पैसे की मांग करते है तो आरोपित डराने और धमकाने लगते हैं। बिचौलिया भी उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है। महिला ने एसपी से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के साथ बकाया 7.19 लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, अब थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपित बाप बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।