राशन में कट तो गरीब पेट पर संकट...कभी गेहूं तो कभी बाजरे की आपूर्ति में हो रही कटौती; अनाज से वंचित हो रहे कार्डधारक
Ration distribution in Haryana प्रदेश में महीने-दर-महीने राशन कार्डधारकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसके विपरीत राशन में कटौती का सिलसिला भी जारी है। वहीं अक्टूबर में गेहूं में करीब 12.50 प्रतिशत और बाजरे में 23.81 प्रतिशत की कटौती की गई है। प्रदेश में 41 लाख 71 हजार कार्ड हैं। जबकि राशन कम का भेजा जा रहा है।
By Ram kumarEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 03 Dec 2023 11:32 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पानीपत। Ration distribution in Haryana: प्रदेश में महीने-दर-महीने राशन कार्डधारकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसके विपरीत राशन में कटौती का सिलसिला भी जारी है। अक्टूबर में गेहूं में करीब 12.50 प्रतिशत और बाजरे में 23.81 प्रतिशत की कटौती की गई है।
राशन से वंचित हो रहे लोग
राशन में कटौती से न केवल प्रदेश भर में हजारों बीपीएल व एएवाई कार्डधारक राशन से वंचित रह रहे हैं, बल्कि डिपोधारकों के साथ झगड़े भी बढ़ रहे हैं। समस्या को लेकर शनिवार को डिपोधारक डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले। डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बात करके समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया।
डिपोधारकों की पीड़ा, भेजा जा रहा कम राशन
डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि प्रदेश में 41 लाख 71 हजार कार्ड हैं। जबकि राशन कम का भेजा जा रहा है। इस बार भी गेहूं में कट लगाया है। ऐसे में डिपोधारक सभी को राशन नहीं बांट पाएगा। रोज लोग झगड़ते हैं।10 प्रतिशत अलग से मिलने वाला राशन भी नहीं मिल रहा
डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है। केंद्र सरकार ने वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू की है। उसका डिपोधारक को 10 प्रतिशत राशन अलग से मिलता था। अब वो भी नहीं मिल रहा है। कई जिलों में भट्ठों पर लेबर आ चुकी है।यह भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा HC का बड़ा फैसला, पति का जारी चेक बाउंस होने पर पत्नी के खिलाफ नहीं चलेगा केस; पढ़ें क्यों लिया ये निर्णय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।