Move to Jagran APP

Haryana में हुआ 600 करोड़ का साइबर फ्रॉड, ऐसे खाली हो जाता है बैंक अकाउंट, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

हरियाणा में बीते एक साल में 600 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड सामने आया है। ये बात एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताई। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अनुसंधान परिषद ने नेशनल साइबर रिसोर्स सेंटर बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना 300 शिकायतें दर्ज हो रही हैं जिससे साइबर सिक्योरिटी कोर्स की मांग बढ़ गई है।

By dd jha Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 15 Jul 2024 08:19 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में बीते एक साल में हुआ 600 करोड़ का साइबर फ्रॉड (प्रतीकात्मक इमेज)।
जागरण संवाददाता, समालखा। पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अनुसंधान परिषद ने नेशनल साइबर रिसोर्स सेंटर बनाया है। सेंटर का सोमवार को पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत और परिषद के निदेशक डॉ. ई. कालीराज नायडू ने शुभारंभ किया। दोनों ने छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक भी किया।

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि देश की आधी से अधिक आबादी इंटरनेट का प्रयोग करती है, जिससे साइबर क्राइम की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यह काम अपराधी बंद कमरे में घर बैठे ही करते हैं। लोगों का एकाउंट हैक कर धोखाधड़ी करते हैं। कंप्यूटर तक हैक कर डाटा चोरी कर लेते हैं।

रोजाना दर्ज हो रहीं 300 शिकायतें

साथ ही बैंक से खाता हैक कर रुपये का स्थानांतरण भी करते हैं। हरियाणा में इस साल अब तक 600 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड हो चुका है। प्रदेश में रोजाना 300 शिकायतें दर्ज हो रही हैं, जिससे साइबर सिक्योरिटी कोर्स की मांग बढ़ गई है। नई टेक्नोलॉजी के सदुप्रयोग से अपराधियों को पकड़ा जा सकता है।

फ्री वाईफाई का उपयोग करने से बचें

वहीं, अनुसंधान परिषद के निदेशक ने कहा कि हम डिजिटल युग में छोटी सी लापरवाही से बड़ा नुकसान हो जाता है। हमें किसी भी हाल में फ्री वाईफाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जब हम अपने फोन या लैपटॉप का एक्सेस दूसरे को दे देते हैं तो डाटा चोरी होने का डर रहता है।

साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं

साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। निजी और सरकारी क्षेत्रों में युवा इसमें करियर बना सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी विभाग की अध्यक्ष डॉ. शक्ति अरोड़ा ने साइबर सेंटर के कार्यों के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर 152 दिनों से डटे किसान बना रहे आगे की रणनीति, बढ़ने लगी भीड़, ट्रैक्टरों की लगी लंबी लाइन

इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ. जेएस सैनी, डीन डॉ. बीबी शर्मा मौजूद रहे।

100 करोड़ वापस दिलाए- एसपी अजीत सिंह

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि अगर आपके साथ साइबर अपराध होता है तो उसी समय 1930 नंबर पर शिकायत करें। आपको इस हेल्पलाइन से पूरी मदद मिलेगी। अगर आपका पैसा किसी दूसरे खाते में गया है तो उसी समय वो खाता फ्रीज करा दिया जाएगा।

अगर पैसा आगे भी ट्रांसफर हो गया हो तो आगे वाला खाता फ्रीज हो जाएगा। आपका पैसा लौटने की बहुत अधिक संभावनाएं हैं लेकिन आपको समय रहते शिकायत दर्ज करानी होगी।

70 हजार फोन कराए बंद

इसके अलावा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। समय पर शिकायत मिलने पर पीड़ितों के सौ करोड़ रुपये से अधिक हरियाणा पुलिस ने बचाए हैं। 70 हजार फोन बंद कराए हैं, 90 हजार फर्जी बैंक एकाउंट बंद कराए हैं दो हजार से अधिक अपराधी पकड़े जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime: प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोली चलाने के मुख्य आरोपी सहित चार गिरफ्तार, पुलिस बोली- 'कोई बड़ा गैंग नहीं'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।