Move to Jagran APP

दिल को झकझोर देने वाली खबर, पिता की चिता की राख ठंडी नहीं हुई और बेटी ने मौत को लगाया गले

कैथल में एक पिता की मौत की सूचना मिलते ही बेटी ने भी मौत को गले लगा लिया। बेटी ने पिता की मौत के गम में जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी। पिता के अंतिम संस्‍कार के अगले दिन उसका संस्‍कार किया गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2021 04:56 PM (IST)
Hero Image
कैथल में एक बेटी ने आत्‍महत्‍या कर ली।
कैथल, जेएनएन। कैथल में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पिता की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बेटी ने भी मौत को गले लगा लिया। हालांकि आत्‍महत्‍या कोई एकमात्र विकल्‍प नहीं था। पिता के अंतिम संस्‍कार के अगले दिन बेटी को भी अंतिम विदाई दी गई।

मामला कैथल के गांव खानपुर का है। पिता की मौत की सूचना मिलते ही बेटी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अनाज मंडी चौकी पुलिस ने मृतका के चचेरे भाई रिंकू सैनी के बयान दर्ज कर 174 के तहत कार्रवाई की है।

रिंकू ने बताया कि 48 वर्षीय बलकार सैनी हलवाई का काम करता था। उनका परिवार अब कुतुबपुर रोड बालाजी नगर में रहता था। उसे कई सालों से कैंसर थी और उसका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआइ में भर्ती करवाया गया था। 25 फरवरी को बीमारी के कारण मौत हो गई।

मौत की सूचना जैसे ही 24 वर्षीय काजल को हुई तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। काजल आइजी कालेज में बीएससी फाइनल की छात्रा थी। डेढ साल पहले ही मां शीला देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। अब घर में बड़ा भाई संजू और भाभी रह गई हैं।

स्वजनों ने बताया कि काजल हमेशा कहती थी कि वह अपने पिता के साथ ही चली जाएगी, लेकिन उस समय स्वजनों को यह अंदाजा नहीं था कि वह सच में ही ऐसा कर देगी। 25 फरवरी को पिता का अंतिम संस्कार किया गया और अगले दिन बेटी का अंतिम संस्कार हुआ।

अनाजमंडी चौकी इंचार्ज एएसआइ पारस ने बताया कि मृतका के चचेरे भाई रिंकू सैनी के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।