Move to Jagran APP

क्‍या आप जानते हैं, दस तरह की होती हैं दिमागी बीमारियां, हर आयु वर्ग के लोग आते हैं चपेट में, जानें लक्षण

पानीपत में दिमागी बीमारियों पर कैंप लगाया गया। अब एएनएम घरों में पहुंचकर मनोरोगियों की पहचान करेंगी। ऐसे लोगों की काउंसिलिंग की जाएगी। अभिभावकों की बच्‍चों से महत्‍वाकांक्षा और दूसरे बच्चों की तुलना के कारण भी दीमागी बीमारी बढ़ रहीं हैं।

By Umesh KdhyaniEdited By: Updated: Sun, 07 Mar 2021 04:46 PM (IST)
Hero Image
दीमागी बीमारी का मरीज इलाज और लगातार काउंसिलिंग से स्वस्थ हो जाता है।
पानीपत, जेएनएन। क्‍या आप जानते हैं, दिमागी बीमारियां दस तरह की होती हैं। हर आयु वर्ग का व्यक्ति मानसिक रोगों से ग्रस्त है। बेरोजगारी, तनाव, अकेलापन, आर्थिक पक्ष कमजोर, अधिक महत्वाकांक्षा, अभिभावकों द्वारा अपने बच्चे की तुलना दूसरों से करना और नशे की लत मुख्य कारण हैं।

मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सिविल अस्पताल में एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफरी) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। मनोरोग विशेषज्ञ डा. मोना नागपाल ने कहा कि दिमागी बीमारियां मुख्यत: 10 प्रकार की है। इलाज और लगातार काउंसिलिंग से मरीज स्वस्थ हो जाता है।

मनोरोगियों पर नजर रखें

डा. मोना ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं के चलते एएनएम घरों में दस्तक देती रहती हैं। मनोरोगियों पर नजर रखें, मरीज को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजने का प्रयास करें। मरीजों के अभिभावकों को समझाएं कि मरीज का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने 10 दिमागी बीमारियों की जानकारी भी दी। इस मौके पर डा. ललित वर्मा, काउंसलर रवि, पूनम व विनोद मौजूद रहे।

ये हैं दिमागी बीमारियां

-सिर में हमेशा दर्द रहना

-हिस्टीरिया के दौरे पड़ना

-उदासी और तनाव में रहना

-दिमागी तेजी या पागलपन

-मनस्ताप विकार

-मनोग्रसित बाध्यता विकार

-बीमार मन

-मानसिक थकान

-मानसिक दिव्यांगता

-नपुंसकता

बातचीत से ही ज्‍यादातर का समाधान

ऐसा देखा गया है कि ज्‍यादातर बीमारियों का समाधान महज बातचीत से ही हो जाता है। मरीज से कुछ घंटे बात होती है। ऐसे रोगियों को भरपूर नींद लेने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी तरह के तनाव से दूर रहने की सलाह देते हैं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः Mahashivratri 2021: महाशिव और सिद्धयोग में मनेगा महाशिवरात्रि का पावन पर्व, इस समय तक रहेगा ये योग

यह भी पढ़ेंः झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ गया भारी, जींद में व्यक्ति की लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के इस शहर को मिली देश के पहले लघु गीता संग्रहालय की सौगात, सीएम ने किया उद्घाटन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।