Dussehra 2022: पानीपत में राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने किया रावण के पुतले का दहन, देखें तस्वीरें
Panipat Ravan Dahan Images हरियाणा के पानीपत में कुछ ही देर में रावण के पुतले का दहन किया गया। सेक्टर 13-17 में मुख्य दशहरा मेला का आयोजन किया गया है। राज्य सभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने पहुंचकर रावण के पुतले का पूजन किया। देखें तस्वीरें...।
By rajinder singhEdited By: Anurag ShuklaUpdated: Wed, 05 Oct 2022 06:25 PM (IST)
पानीपत, जेएनएन। Panipat Ravan Dahan Images: कोरोनाकाल के दो साल बाद पानीपत में विजयादशमी उत्सव हर्षोलास से मनाया गया। रावण के पुतले के दहन से पहले शहर में हनुमान स्वरूप की यात्रा शुरू हो गई है। जगह-जगह लोग हनुमान स्वरूप की पूजा की। दशहरा मेला में हनुमान स्वरूप आतिशबाजी करते हुए पहुंचे।
पानीपत में देवी मंदिर, कटारिया लैंड, सेक्टर 25 हुडा सहित शिवाजी स्टेडियम, सेक्टर 13-17 में दशहरा का मेला का आयोजन किया। कोरोना की वजह से दो साल से दशहरा का उत्सव नहीं मनाया जा रहा था। पिछले वर्ष कोविड का पुतला भी जलाया गया था।
कैथल में रावण के पुतले का दहन।
कुरुक्षेत्र में रावण और मेघनाथ के पुतले का दहन हुआ।पानीपत में लंका दहन का दृश्य।
पानीपत में दशहरा मेला ग्राउंड में पहुंचे लोग। करनाल में रावण के पुतले की पोशाक पर विवाद, आयोजकों ने बदला पट्टी का रंगकरनाल के घरौंडा में विजयादशमी पर्व पर रावण दहन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवाद रावण की तिरंगी रंगत में रंगी पोशाक को लेकर हुआ। लगातार संवेदनशील होते हालात में आखिरकार आयोजकों ने रावण की पोशाक पर पट्टियों का रंग बदलकर विवाद शांत किया।
सुरक्षा के विशेष प्रबंधजिला पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दशहरा कमेटियों ने स्वयं सुरक्षा के प्रबंध किए हैं. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं। दशहरा कमेटी सनौली रोड ने 15 गार्ड 10 बाउंसर मैदान में लगाए है। पहले दिन भी रात को पुतलों को पहरा दिया जा रहा है।मेला ग्राउंड में पहुंचते हनुमान स्वरूप।
कैथल में शरारती तत्वों ने पुतले में लगाई आगकैथल शहर के चंदाना गेट स्थित रामलीला ग्राउंड में खड़े किए गए पुतले में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। इससे नीचे लगाए गए पटाखे फटने से पुतला जमीन पर गिर गया। जिस वक्त यह आग लगाई गई, पुतले के अंदर कारीगर काम कर रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आग लगाने वाले चार से पांच युवक बताए जा रहे हैं, जो मौके से फरार हो गए। मौके पर थाना शहर पुलिस, सीआइए-वन और टू पहुंची और शरारवती तत्वों की तलाश शुरु की। क्रेन के माध्यम से पुतले को दोबारा खड़ा किया जा रहा है। पानीपत के सेक्टर 12 में दशहरा मेला में मौजूद अतिथि। पानीपत दशहरा मेला में पहुंचने लगे हनुमान स्वरूप। हनुमान स्वरूप के साथ में चलते सेवक।कैथल के चंदाना गेट स्थित रामलीला ग्राउंड में रावण के पुतले में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। #Dussehra #Ravan #DussehraMela #Haryana #Kaithal pic.twitter.com/0j3FCn8Krg
— Anurag shukla (@Aanuragshukla) October 5, 2022