Move to Jagran APP

Haryana News: सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर किसान से 59.60 लाख ठगे, पुलिस ने किया धोखाधड़ी का केस दर्ज

समालखा के किसान से सोलर प्लांट लगाने का झांसा देकर करने का मामला सामने आया है। यहां करनाल के दंपती से सोलर प्लांट लगवाने के नाम पर 59.60 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रुपये लेने के बाद आरोपितों न तो सोलर प्लांट लगवाया और न ही पैसे लौटाए। इस मामले में समालखा की राजीव कॉलोनी के रहने वाले सुमित राठी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

By Vijay Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 17 Oct 2023 03:11 PM (IST)
Hero Image
सोलर प्लांट लगाने के नाम पर किसान को 59.60 लाख रुपये का चूना लगाया
जागरण संवाददाता, पानीपत। समालखा के किसान से सोलर प्लांट (Solar Plant Fraud) लगाने का झांसा देकर करनाल के दंपती ने 59.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपितों न तो सोलर प्लांट लगवाया और न ही पैसे लौटाए। समालखा की राजाीव कॉलोनी के सुमित राठी ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी चार बीघा जमीन है और इसमें दो भाई हिस्सेदार हैं।

बेरोजगार व जमीन की कमी होने के कारण उसका परिवार कई वर्ष से झोपड़ी लगाकर मशरूम की खेती कर रहा है। खेती केवल सर्दी के मौसम में ही होती है। बाकी पूरा वर्ष बेरोजगारी में ही निकलता है। इस कारण परिवार आर्थिक तंगी में है।

बिजली बिल के कारण सोलर प्लांट लगवाने का प्लान बनाया

इसी को देखते हुए उसने ओम नारायण मशरूम फार्म के नाम से फर्म रजिस्टर्ड कराई। साल 2022 में उसने घर व खेत की जमीन बैंक में गिरवी रखी और खेत की जमीन पर पक्के कमरे बनवाए, ताकि साल भर रोजगार मिल सके। फार्म की बिजली की खपत अधिक होने के कारण बिजली बिल बहुत अधिक आ रहा था, तो उसने सोलर प्लांट लगवाने की जानकारी ली। इसके बाद करनाल के सेक्टर-चार स्थित बेस्ट हरियाणा एनर्जी की महिला कर्मचारी ने उसे कॉल की और कार्यालय में बुलाया।

हरियाणा एनर्जी की कर्मचारी वहां पर फर्म के मालिक सुशील शर्मा व उसकी पत्नी निशा से मिला। उनके बीच सोलर प्लांट लगवाने की एवज में 59.60 लाख रुपये का सौदा तय हुआ। ऑर्डर फाइनल करने के लिए उन्होंने उससे 10 हजार रुपये लिए। 6 फरवरी 2023 को काम चालू करने के लिए दो लाख और फिर पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपित ने दंपती से 59.60 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद न तो उसका सोलर प्लांट लगवाया और ने ही रुपये वापस लौटाए।

पीड़ित सुमित ने ये आशंका जताई है

पीड़ित सुमित ने आशंका जताई है कि आरोपितों ने उससे ठगे रुपयों को निजी कार्यों, प्रापर्टी खरीदने, बच्चों को विदेश भेजने, गाड़ी खरीदने व कर्ज उतारने में खर्च कर दिए हैं। आरोपित प्रॉपर्टी व कारोबार बेचकर विदेश भागने की फिराक में हैं। उन्होंने पुलिस से पासपोर्ट जब्त करने की गुहार लगाई है। थाना समालखा पुलिस ने उक्त आरोपित दंपती व अन्य कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में इंजीनियरिंग के बाद अब मेडिकल का कोर्स भी हिंदी में शुरू करने की योजना बना रही सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।