Farmer Protest: दूसरे दिन भी किसान नेता डिटेन... नाकाबंदी की तैयारी पूरी, अर्द्ध सैनिक बल सहित दो हजार जवान होंगे तैनात
समालखा-इसराना जिले में दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे किसान भवन पानीपत के प्रधान सूरजभान रावल व उप प्रधान आजाद बैरागी को पुलिस ने दूसरे दिन भी घर पर नजरबंद (डिटेन) रखा तो वहीं दूसरी ओर शंभू आदि बॉर्डर पर स्थितियों के चलते बुधवार को दोबारा से सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने 70 माइल स्टोन ढाबा के पास नाकाबंदी प्वाइंट का निरीक्षण किया।
जागरण संवाददाता, पानीपत। समालखा-इसरानाजिले में दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे किसान भवन पानीपत के प्रधान सूरजभान रावल व उप प्रधान आजाद बैरागी को पुलिस ने दूसरे दिन भी घर पर नजरबंद (डिटेन) रखा।
दूसरी ओर शंभू आदि बॉर्डर पर स्थितियों के चलते बुधवार को दोबारा से सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने एसपी पानीपत अजीत सिंह शेखावत व एसपी सोनीपत के साथ गांव पट्टीकल्याणा के साथ 70 माइल स्टोन ढाबा के पास नाकाबंदी प्वाइंट का निरीक्षण किया।उन्होंने दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ मंत्रणा के बाद मौके पर सीसीटीवी कैमरे लगा कंट्रोल रूम तक बनाने के निर्देश दिए।
दो हजार जवानों की बढाई ड्यूटी
वहीं नाकाबंदी के लिए विभिन्न इंतजाम का काम जोर से चल रहा है। दोनों जिलों के छह डीएसपी, अर्द्ध सैनिक बल की पांच टुकड़ियों सहित करीब दो हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि सोनीपत सीमा में जाने से पहले ही दिल्ली कूच करने से किसानों को रोका जा सके।दोनों जिले संयुक्त रूप कर रहे इंतजाम
पट्टीकल्याणा के पास नाकाबंदी की तैयारी को लेकर व्यवस्था सोनीपत और पानीपत पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से मिलकर कर रहे हैं। जहां दमकल, वज्र वाहन, कंक्रीट के बैरिकेड, मिट्टी से भरे कंटेनर आदि का एकत्र किया जा रहा है। मिट्टी के कट्टे तक भरे जा रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रभाव से नाका लगाकर किसानों को दिल्ली कूच से रोका जा सके।
व्यवसायियों को हो रही परेशानी
किसानों के दिल्ली कूच के चलते कुंडली बार्डर को बंद कर वाहनों को डायवर्ट किया गया है।ऐसे में कुंडली बॉर्डर से आगे वाहनों के न जाने पर आजादपुर मंडी से फल, सब्जी, राशन, कपड़े लाने, दिल्ली को दूध व मिष्ठान सप्लाई करने, नौकरी पेशा से जुड़े दैनिक यात्रियों व व्यवसायियों को यात्रा खर्च सहित सामानों की ढुलाई कई गुना बढ़ गई है।वाहनों को गांव के छोटे रास्तों और लंबे रूटों से दिल्ली जाना-आना पड़ रहा है। एक की जगह चार हजार मांगेभापरा निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि परिवार सहित शादी समारोह में दिल्ली जाना है। टैक्सी चालक एक की जगह चार हजार मांगे। मजबूरीवश उसे देने भी पड़े। वहीं मिष्ठान व्यवसायी राहुल ने बताया कि वाहनों के लंबे रूट से जाने के कारण लागत बढ़ गई है। आर्डर पूरा करने के लिए दिल्ली जाना मजबूरी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।