Move to Jagran APP

कंडेला खाप की महापंचायत में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, तस्‍वीरों में देखें किसानों को हुजूम

जींद के कंडेला गांव में किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। महापंचायत में काफी ज्‍यादा भीड़ हो गई थी। तस्‍वीरों में देखिए मंच तक पहुंचने में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीति) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत को मशक्‍कत करनी पड़ी।

By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2021 04:54 PM (IST)
Hero Image
महापंचायत के दौरान भारी संख्‍या में लोग मौजूद।
पानीपत/जींद, जेएनएन। जींद के कंडेला गांव में महापंचायत के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनीति) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत पहुंचे। यहां भारी संख्‍या में किसानों की भीड़ थी। महापंचायत के दौरान कई बार हड़कंप की स्थिति बन गई। हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। किसान नेता राकेश टिकैत को सुनने के लिए किसानों में उत्‍साह था। तस्‍वीरों में देखे किसानों का हुजूम।

राजीव गांधी खेल स्टेडियम में महापंचायत हुई। इसमें 50 से ज्यादा खापों के हजारों किसानों ने भाग लिया। सुबह से ही किसान स्टेडियम में जुटना शुरू हो गए थे। खेल स्‍टेडियम में आयोजित किसान महापंचायत में राकेश टिकैत और अन्य नेताओं की मौजूदगी में काफी देर तक चर्चा होती रही।

mahapanchayat

किसान आंदोलन का बड़ा चेहरा बन चुके भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को सुबह दस बजे आना था। लेकिन वह करीब दो बजे महापंचायत में पहुंचे।

mahapanchayat

टिकैत का गाजीपुर बॉर्डर पर 28 जनवरी की भावुक होने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद किसान आंदोलन में नई जान आ गई है।  इसके बाद से कंडेला गांव से समर्थन मिलना शुरू हो गया।

 mahapanchayat

 कंडेला में टिकैत का स्वागत किया गया। भारी संख्‍या में मौजूद भीड़ में महापंचायत को लेकर काफी उत्‍साह था।

mahapanchayat

राकेश टिकैत के अलावा राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, पंजाब किसान यूनियन नेता बलबीर सिंह राजेवाल, हरियाणा भाकियू नेता गुरनाम सिह चढूनी, रतन सिंह मान, चौ. जोगेन्द्र मान आदि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भी पहुंचे।

mahapanchayat

 महापंचायत में पहुंचने से पहले दादा खेड़ा में किसान नेता राकेश टिकैत ने नमन किया। उनके साथ काफी संख्‍या में किसान भी वहां पहुंच गए।

mahapanchayat

 कंडेला ने सभी खाप पंचायत, तपा, बारहा सहित प्रदेशभर के लोग किसान महापंचायत में हिस्सा लेने का आह्वान किया। महापंचायत के लिए खाने-पीने, चाय-पानी आदि सभी इंतजाम कंडेला सर्वजातीय खाप द्वारा  किया गया।

mahapanchayat

महापंचायत में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। खटकड़ टोल पर 50 गांवों से लोग पहुंचे।

mahapanchayat

 साल 2000 में किसान आंदोलन का केंद्र रहे कंडेला गांव में बुधवार को हुई खापों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने तीन कृषि कानूनों पर सरकार को ललकारा।

mahapanchayat

mahapanchayat

 महापंचायत में पुरुषों के अलावा महिलाओं की भी काफी संख्‍या में भागीदारी थी। हजारों की संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं उनको सुनने के लिए पहुंचे।

mahapanchayat

 टिकैत ने कहा कि राजा जब डरता है, तो किलेबंदी करता है। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों से डर कर सरकार किलेबंदी कर रही है। बॉर्डर पर तारबंदी की जा रही है और कीलें गाड़ी गई। लेकिन इससे किसान पीछे नहीं हटेंगे। किसानों की मांग कृषि कानूनों के वापसी की है।

mahapanchayat

 खाप महापंचायत में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों के साथ हजारों लोग पहुंचे। खापों की तरफ से राकेश टिकैत का स्वागत किया गया।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: जींद की कंडेला महापंचायत में मंच टूटा, भाकियू नेता राकेश टिकैत भी थे मौजूद, बाल-बाल बचे

ये भी पढ़ें: यंगिस्‍तान की कहानियां पढि़ए, कोविड संक्रमण अवसर बन गया, पहले ही प्रयास में यूं बन गए चार्टर्ड एकाउंटेंट

ये भी पढ़ें: सेफ हाउस से बाहर आया खौफनाक सच, प्रेमी जोड़ों ने हाईकोर्ट के जस्टिस के नाम लिखी चिट्ठी में दर्दनाक खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।