Farmers Protest: 21 फरवरी को किसान कूच को तैयार, 40 लेयर बैरिकेड्स के साथ 7000 जवान तैनात; इंटरनेट और व्यापार हुआ प्रभावित
किसान दिल्ली कूच करने के लिए 21 फरवरी को तैयारी कर चुके हैं। इसके लिए किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ने वाली मशीनें बुलाई हैं। साथ ही शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के एक और ईएसआई की मौत हो गई। साथ ही आंसू गैस के गोलों के साथ वाटर कैनन और रबड़ की गोलियां की व्यवस्था की गई है। किसानों की कूच को रोकने के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जागरण संवाददाता, पानीपत। केंद्र सरकार का प्रस्ताव ठुकराने के बाद पंजाब के किसानों ने कूच करने की तैयारी मंगलवार को ही कर ली। किसानों ने 21 फरवरी को 11 बजे कूच करने की चेतावनी दी है। जीटी रोड पर अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत में दिल्ली के सिंघु बार्डर पर लगाए गए 40 लेयर बैरिकेड्स को तोड़ने के लिए शंभू बॉर्डर पर पोकलेन, हाईड्रा और जेसीबी भी बुला ली।
जींद और कैथल के बॉर्डर पर भी मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही सड़कों को गहराई तक खोद दिया गया है। दूसरी ओर, सिंघु बार्डर पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य सभी जिलों की सीमाओं में करीब पांच हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हजारों मिट्टी के कट्टे ट्रैक्टर-ट्रालियों में लादे गए हैं। इन्हें सड़क पर बिछाई कीलों की लेयर के ऊपर डालकर और घग्गर नदी डालकर आगे बढ़ने की रणनीति किसानों ने बनाई है।
किसान नेताओं पर पुलिस की नजर
किसानों के विभिन्न संगठनों से जुड़े किसान नेताओं पर पुलिस नजर रखे हुए है। पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि किसान शांति बनाए रखें। आमजन को होने वाली परेशानियों का ध्यान रखें। बता दें कि पांच दिन पहले भी विभिन्न जिलों में किसान नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया था।
अंबाला में आमना-सामना
शंभू बार्डर पर पुलिस और जवान आमने- सामने हैं। प्रशासन की ओर से 30 से ज्यादा सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई हैं। आंसू गैस के गोलों के साथ वाटर कैनन और रबड़ की गोलियां की पर्याप्त व्यवस्था पुलिस ने की है। दो विशेष ड्रोन की व्यवस्था भी की गई है। इसी बीच शंभू बार्डर पर तैनात एक और ईएसआई की मौत हो गई। ईएसआइ कौशल यमुनानगर के रहने वाले थे। उनकी दो दिन पहले हालत बिगड़ी थी। इसके बावजूद वह ड्यूटी दे रहे थे।करनाल में 13 लेयर बैरिकेडिंग, 700 जवान तैनात
पुलिस-प्रशासन ने कर्ण लेक के पास जीटी रोड पर बैरिकेडिंग की है। यहां लोहे, सीमेंट और बड़े-बड़े कंटेनरों की कुल 13 लेयर बैरिकेडिंग की गई है। चंडीगढ़ से दिल्ली लेन पर अधिक इंतजाम हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ लेन पर भी कुछ बेरिकेड्स रखे गए हैं। यहां पुलिस की चार और अर्द्धसैनिक बलों की तीन टुकड़ी तैनात की गई हैं। इसके अलावा पुलिस की चार टुकड़ी को रिजर्व रखा गया है। जरूरत पड़ने पर करनाल की पूरी पुलिस कर्ण लेक पर मौजूद होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।