Move to Jagran APP

मिल में पेराई से संतुष्ट किसान, सुविधाओं का आज भी है टोटा

पिछले सीजन के मुकाबले इस बार स्थानीय शुगर मिल के 64वें सत्र में फिलहाल पेराई कार्य तेजी से चल रहा है। गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसानों को ट्राली खाली कराने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता। इससे किसान संतुष्ट हैं लेकिन किसान रेस्ट हाउस में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से जरूर परेशान हैं।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 06:21 AM (IST)
Hero Image
मिल में पेराई से संतुष्ट किसान, सुविधाओं का आज भी है टोटा

जागरण संवाददाता, पानीपत : पिछले सीजन के मुकाबले इस बार स्थानीय शुगर मिल के 64वें सत्र में फिलहाल पेराई कार्य तेजी से चल रहा है। गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसानों को ट्राली खाली कराने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता। इससे किसान संतुष्ट हैं, लेकिन किसान रेस्ट हाउस में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से जरूर परेशान हैं। मंगलवार को जागरण संवाददाता ने किसान रेस्ट हाउस में बैठे कुछ किसानों से बातचीत की तो उन्होंने अपनी परेशानियां सांझा की।

किसान संसार सिंह, रमेश, सुरजीत, जयदीप, काला ने बताया कि शुगर मिल के इंट्री गेट पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। हर समय गन्ने से लोड ट्राली पलटने का डर रहता है। दिन ढलते ही मिल की कैंटीन बंद हो जाती है। रात के समय खान-पान का सामान लाने के लिए बाहर बाजार जाना पड़ता है। वहीं रेस्ट हाउस में पेयजल और साफ-सफाई जैसी जरूरी सुविधाओं का अभाव है।

तीन नवंबर को शुरू हुए शुगर मिल में अब तक 70 हजार क्विटल से अधिक गन्ने की पेराई हो चुकी है, लेकिन अधिकारी हमेशा की तरह किसानों की सुविधाओं को दरकिनार कर रहे हैं। कोनों में लगे हैं जाले, पेयजल तक का अभाव

किसान रेस्ट हाउस के हालात इतने खराब हैं कि कोनों में जगह-जगह पर मकड़ियों के जाले लग गए हैं। किसानों को किसी बिस्तर पर बैठने से पहले खुद ही उसकी सफाई करनी पड़ती है। प्यास लगने पर किसान के लिए ट्राली छोड़कर शुगर मिल में अधिकारियों के दफ्तरों की तरफ जाना मजबूरी बन जाता है। गंदगी से अटे पड़े शौचालयों में दिनभर पानी बहता रहता है, जिसे मिल कर्मचारी बंद करने तक की जहमत नहीं उठाते। सरप्लस की मिले पर्ची, नई मिल का हो निर्माण

नौल्था गांव के संदीप का कहना है कि किसानों को सरप्लस गन्ने की पर्ची अभी से मिलनी चाहिए। ताकि किसान जल्द से जल्द सरप्लस गन्ना दूसरी मिलों में ले जा सके और सरप्लस गन्ने वाली जमीन पर दूसरी फसलों काश्त कर सकें। उन्होंने नई शुगर मिल का जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग की, ताकि किसानों की सरप्लस गन्ने की समस्या का स्थाई समाधान हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।