Haryana News: पानीपत के बाद अब यमुनानगर के स्कूल में मिले अफीम के पौधे, पुलिस के पहुंचने से पहले किया ये काम
शुक्रवार को पानीपत के एक स्कूल में अफीम के पौधे पकड़े गए। जिसके अगले ही दिन यानी शनिवार को यमुनानगर के एक और विद्यालय में अफीम के 100 पौधे उगाए जाने की खबर मिली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसे उखाड़ कर फेंक दिया गया। इस पौधे में माली हर रोज पानी देता था। जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। पानीपत (Panipat News) के एक स्कूल में अफीम के पौधे (Opium plants) पकड़े जाने के अगले ही दिन शनिवार को यमुनानगर (Yamunanagar News) के एक बड़े निजी स्कूल में अफीम के 100 पौधे उगाए जाने का मामला सामने आया है। माली प्रतिदिन इन पौधों में पानी दे रहा था। यह बड़े हुए और इन पर फूल आए तो लोगों को पता चल गया।
पुलिस के पहुंचने से पहले उखाड़ कर फेंके पौधे
मामला पुलिस (Haryana Police) तक पहुंचा। सीआईए वन की टीम ने स्कूल में पहुंची, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही स्कूल प्रबंधन ने इन पौधों को उखड़वा दिया। स्कूल प्रिंसिपल से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की। शहर की प्रोफेसर कालोनी के एक प्रसिद्ध निजी स्कूल के पार्क में अफीम के पौधे उगाए गए।
लगभग 100 पौधे उगा रखे थे। अब इन पौधों पर फूल आ गया था। इसका पता भी तब लगा जब स्कूल में बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए यहां अभिभावक पहुंचे। इसी दौरान किसी ने अफीम के पौधों की पहचान करे पुलिस को सूचना दे दी। स्कूल में पौधे उगाए जाने से पुलिस में भी हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: Haryana News: नायब सरकार ने घटाई ACB की पावर, लोकायुक्त से पहले मुख्य सचिव को देनी होगी रिपोर्ट
स्कूल प्रबंधन ने दिया ये तर्क
सीआईए की टीम तुरंत पहुंची। सीआइए वन के इंचार्ज यादविंद्र सिंह ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में अफीम के पौधे होने की सूचना पर गए थे। उनके जाने से पहले ही यह पौधे उखाड़ दिए गए। वहां पर कुछ नहीं मिला। स्कूल प्रबंधन ने तर्क दिया कि इस बारे में पता नहीं था। यह अनजाने में ही उग गए।पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एनडीपीएस के तहत किया केस दर्ज
पानीपत (Panipat Crime News) में स्कूल प्रबंधन पर हुआ था केस दर्ज शुक्रवार को पानीपत के रिफाइनरी क्षेत्र में पुलिस (Panipat Police) ने एक निजी स्कूल में अफीम के पौधे मिले थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पूरी कार्रवाई की गई। सभी पौधों को अपने कब्जे में लेकर उनका वजन करवाया गया जो 102 ग्राम मिला। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: Haryana News: वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील की सुस्त जांच पर IAS खेमका ने उठाए सवाल, कहा- '10 साल हो गए और कितनी प्रतीक्षा'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।