Panipat News: गिरफ्तार भाकियू के पूर्व प्रधान को कोर्ट से मिली जमानत, दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला
पानीपत में असंध रोड स्थित किसान भवन में प्रधानी को लेकर विवाद में गिरफ्तार भाकियू के पूर्व प्रधान सोनू शहरमालपुर को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई है। मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि कानून किसी को भी हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। मामले को देखते हुए किसान भवन में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
By Ram kumarEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 10:09 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पानीपत। असंध रोड स्थित किसान भवन में प्रधानी को लेकर विवाद में गिरफ्तार भाकियू के पूर्व प्रधान सोनू शहरमालपुर को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
वहीं, मामले को देखते हुए भवन में पुलिस को तैनात किया गया है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि वो किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं तो उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट
किसान भवन में प्रधानी को लेकर रार जारी है। 19 नवंबर को बापौली में चुनाव कराकर सूरजभान को प्रधान घोषित किया गया। वहीं, सोनू शहरमालपुर की ओर से जगपाल के ही प्रधान का दावा लगातार किया जा रहा है।यह भी पढ़ें: Bahadurgarh News: हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट से भारी मात्रा में तेल चोरी, गिरोह का हुआ भंडाफोड़, डीजल-पेट्रोल बरामद; एक गिरफ्तार
मंगलवार को प्रधान सूरजभान अपने समर्थकों संग किसान भवन पहुंचे थे। वहां उन्होंने हवन यज्ञ के बाद बैठक की थी। दोपहर बाद तीन बजे पूर्व प्रधान सोनू शहरमालपुर भी जगपाल व अन्य समर्थकों के साथ वहां पहुंचे।
जहां दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर जमकर लाठी, डंडे व कुर्सियां चली। मारपीट में दोनों पक्षों से अनेक लोगों को चोट आई जिसमें माडल टाउन थाना पुलिस ने सूरजभान के बयान पर पूर्व प्रधान सोनू, जगपाल सिंह सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सोनू को गिरफ्तार कर लिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।