Move to Jagran APP

महंगा पड़ गया मित्रा नूं शौक हथियारा दां... Facebook पर हथियार के साथ डाले फोटो, पानीपत में पड़ोसी फौजी ने दर्ज कराया केस

पानीपत के तीन युवकों ने हथियारों के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो अपलोड कर दी। पड़ोसी ने मना किया लेकिन वह नहीं माने और फोटो डाल दी। बाद में पड़ोसी सेवानिवृत्त फौजी ने युवकों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 08:07 PM (IST)
Hero Image
युवकों द्वारा फेसबुक पर अपलोड फोटो ।
जागरण संवाददाता, पानीपत : आपने गीत सुना होगा, मित्रां नूं शौक हथियारा दां...। इसी तर्ज पर तीन युवकों ने फेसबुक पर अवैध राइफल-पिस्तौल और गोलियों के साथ अपनी फोटो व वीडियो अपलोड कर दी। पड़ोस में रहने वाले रामलभाया के बेटे ने जब अपने पिता को ये फोटो दिखाए तो उन्होंने इन युवकों को समझाया कि इस तरह के फोटो न अपलोड किया करें, पर युवक नहीं माने।

युवकों ने फेसबुक पर और फोटो डाल दिए। यहां तक कि तलवार से केक भी काटा। इंडियन नेवी से रिटायर और जर्मनी की कंपनी में मरीन इंजीनियर रहे रामलभाया ने सूबा सिंह, तरुण शर्मा और सरबजीत उर्फ सन्नी पर केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने तीनों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 30 के तहत केस दर्ज किया है। दोषी साबित होने पर तीन साल की कैद हो सकती है।

युवकों द्वारा फेसबुक पर डाली गई फोटो।

पुलिस को दी शिकायत में रामलभाया ने बताया कि इन्होंने अवैध हथियार के साथ फोटो डाले। इन्होंने हथियारों का गलत इस्तेमाल किया। न्यू प्रकाश नगर का तरुण शर्मा, नूरवाला के मुकेश बावा इस पूरी साजिश में मुख्य आरोपित हैं। इनके पास गोलियों से भरी बेल्ट भी है। सितंबर 2020 में बेटे ने इनके फेसबुक पर फोटो देखे। तब इसकी पुलिस को शिकायत दी गई थी।

पहले पुलिस ने कहा, ये इनकी हाबी, खतरा नहीं

रामलभाया ने बताया कि एसआइ जगमोहिंद्र ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा कि इस तरह से फोटो अपलोड करना इनकी हाबी है। किसी को नुकसान पहुंचाने या धमकी देने जैसी कोई बात नहीं है। शिकायतकर्ता ने गलत आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता दबाव बना रहे हैं। जांचकर्ता ने ये भी नहीं बताया कि इनके पास हथियार का लाइसेंस है या नहीं। उन्हें अपने जानकारों से पता चला है कि इनके पास लाइसेंस नहीं है। इस मामले की जांच किसी और अधिकारी से कराई जाए।

मुकेश के जन्मदिन पर फिर दिखाए हथियार

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 19 नवंबर, 2020 को एक बार फिर से तरुण शर्मा ने मुकेश बावा के जन्मदिन पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किए। वीडियो भी डाला गया। उस दौरान कई लोग दिख रहे हैं। कोई हादसा भी हो सकता था। किसी में इतना साहस नहीं था कि उनसे पूछता कि हथियार कहां से लाए, क्यों लहरा रहे हो। बावा ने तो तलवार के साथ केक काटा।

एसपी को शिकायत देने पर दर्ज हुआ केस

रामलभाया ने बताया कि जब किला पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की तो उन्होंने एसपी को शिकायत भेजी। वहां से शिकायत दोबारा थाने पहुंचे। जांच होने पर आरोपितों पर केस दर्ज हुआ। आरोपित उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। पर वह डरने वाले नहीं हैं। पुलिस भी इनके साथ मिली है। अवैध रूप से हथियार लेकर समाज को भयभीत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

रंजिश की वजह से फंसा रहे

वहीं, तरुण ने जागरण से बातचीत में कहा कि शिकायकर्ता रामलभाया और उसके बेटे ने हम पर हमला किया था। सिर फोड़ दिया था। उस मामले में दोनों को जमानत मिली हुई है। केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसी रंजिश में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कराया है। उनके पास लाइसेंस है। किसी खराब नीयत से फोटो नहीं डाला। यह फोटो भी वर्ष 2016 का है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।