G20 Summit 2023: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से दो दिनों तक रद रहेंगी 17 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
G20 Summit 2023 जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली से चंड़ीगढ़ रूट पर चलने वाली कई पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन दो दिन तक रद किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का ठहराव नई दिल्ली की बजाय बादली स्टेशन तक किया गया है। ऐसे में जिले से हर रोज ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
By Ram kumarEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 09 Sep 2023 07:00 AM (IST)
दो दिन इन एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन रहेगा रद
G20: दिल्ली में व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद, बहादुरगढ़ में हाइवे पर ही खड़े किए वाहन; लगी लंबी लाइनें
उत्तर संपर्क क्रांति
--14012 होशियारपुर एक्सप्रेस
--20808 हीराकुंड एक्सप्रेस
--22686 यशवंत पुर एक्सप्रेस
--22462 श्री शक्ति एक्सप्रेस
--11078 झेलम एक्सप्रेस
--12204 गरीब रथ एक्सप्रेस
--12014 अमृतसर शताब्दी
--12058 जनशताब्दी एक्सप्रेस
--12716 सचखंड एक्सप्रेस
--12484 कोच्चिवेली एक्सप्रेस
--12046 चण्डीगढ़ शताब्दी
--12926 पश्चिम एक्सप्रेस
--12752 नांदेड़ एक्सप्रेस
--22448 वंदे भारत
--12380 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
--12472 स्वराज एक्सप्रेस
--12478