Move to Jagran APP

Harshita Dahiya Murder case: चमराड़ा गांव में फेसबुक पर लाइव थी हर्षिता, मौत होने तक मारी थीं गोलियां

मुख्य आरोपित गैंगस्टर दिल्ली के जितेंद्र मान उर्फ गोगी को प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत कोर्ट में लाया गया। सीआइए-टू की पूछताछ में गोगी ने वारदात के कई राज उगले। 17 अक्टूबर 2017 को गोगी ने शूटर कुलदीप और राहुल के साथ मिलकर हर्षिता दहिया की हत्या कर दी थी।

By Umesh KdhyaniEdited By: Updated: Sun, 21 Feb 2021 06:26 PM (IST)
Hero Image
वारदात के दिन हर्षिता चमराड़ा गांव में कार्यक्रम में फेसबुक पर लाइव थी।
पानीपत, जेएनएन। मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर हर्षिता दहिया की हत्या के मुख्य आरोपित गैंगस्टर दिल्ली के जितेंद्र मान उर्फ गोगी को प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत कोर्ट में लाया गया। दिल्ली पुलिस के 60 जवान सुरक्षा के घेरे में गोगी को लाए थे। दो दिन की रिमांड के दौरान सीआइए-टू को गोगी ने पूछताछ में बताया कि 17 नवंबर 2017 को हर्षिता चमराड़ा गांव में कार्यक्रम में फेसबुक पर लाइव थी। वहीं से उसकी लोकेशन का पता किया और गांव के बाहर कार से शूटर कुलदीप उर्फ फज्जा और रोहित माई के साथ इंतजार किया। जैसे ही हर्षिता कार से गांव के बाहर पहुंची। वहां पर ड्राइवर को कार से उतार दिया। हर्षिता गालियां देनी लगी। कुलदीप के साथ मिलकर हर्षिता को तब तक गोली मारता रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल को उसने रास्ते में खेत में फेंक दिया था। वारदात के बाद वे तीनों उत्तराखंड के पहाड़ों में फरारी काटने चले गए थे। इस मामले में पुलिस कुलदीप और रोहित से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। 

गोगी से निशानदेही करवा भेजा तिहाड़ जेल

वहीं सीआइए-टू ने गोगी से वारदात स्थल की निशानदेही कराई और फिर उसे तिहाड़ जेल भेज दिया। बता दें कि सीआइए-टू ने पहले सात बार गोगी को तिहाड़ जेल से लाने के लिए सात बार कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की अर्जी लगाई थी। पहले दिल्ली पुलिस दलील देती रही कि कोरोना है। फिर कहती रही कि दूसरे आपराधिक मामलों में रिमांड पर है।   

इंटरनेट मीडिया पर गोगी को गालियां देती थी हर्षिता

पुलिस पूछताछ में गोगी ने बताया कि दिल्ली के गैंगस्टर दिनेश कराला ने अपनी सास की हत्या कर दी थी। इस मामले में साली हर्षिता दहिया गवाह थी। कराला चाहता था कि साली गवाही न दे। वह मान नहीं रही थी। कराला और उसे इंटरनेट मीडिया पर गाली भी देती थी। इसी वजह से हर्षिता की हत्या कर दी थी। वारदात में इस्तेमाल कार गोगी के शूटर दिल्ली के मोनू की थी। मोनू की भी गैंगवार में हत्या हो गई थी। कार का भी भेद नहीं चला था। इसी वजह से सीआइए-2 वारदात में इस्तेमाल कार को बरामद नहीं कर पाई। इसराना थाने में मामला दर्ज है।

वालीबॉल का नेशनल चैंपियन रहा, 28 हत्या के मामले दर्ज हैं

सीआइए-टू प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जितेंद्र उर्फ गोगी के वालीबॉल में छह बार नेशनल चैंपियन रहा है। गोगी के दोस्त की बहन के बारे में एक युवक ने अपशब्द कह दिए थे। गोगी ने युवक को डांट दिया था। युवक ने कार के शीशे पर गोगी की बहन के बारे में अभद्र शब्द लिख रखे थे। इसके बाद युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद गोगी अपराध की दुनिया में आया और हत्या के 28 मामले में उसका नाम है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।