Move to Jagran APP

गैंगस्टर काला राणा भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश, पूर्व विधायक के भाई पर चलाई थी गोली

गैंगस्टर काला राणा को पूर्व विधायक के भाई पर गोली चलाने के मामले में कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। सीआइए वन उसे तिहाड़ जेल से यहां कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के लिहाज भारी पुलिस बल तैनात रहा।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 07:20 PM (IST)
Hero Image
गैंगस्टर काला राणा को कोर्ट में पेश किया गया।
जगाधरी(यमुनानगर), संवाद सहयोगी। इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के बडे़ भाई राजिंद्र उर्फ राजा के सेक्टर 17 कार्यालय में घुसकर गोली चलाने के मामले में वांछित गैंगस्टर लक्ष्मी गार्डन के विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। सीआइए वन उसे तिहाड़ जेल से यहां कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के लिहाज भारी पुलिस बल तैनात रहा।

सीआइए वन, टू, शहर जगाधरी, यमुनानगर, गांधी नगर, सेक्टर 17 थाना इंचार्ज पुलिस टीमों के साथ तैनात रहे। आरोपित को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। मामले में अगली सुनवाई वीसी के जरिए नौ अगस्त हो होगी। जिसमें चार्ज फ्रेम की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि थाईलैंड से भारत में गैंग को चला रहे गैंगस्टर काला राणा को हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स कुछ माह पहले लेकर आई थी। इस पर हत्या, छीनाझपटी, लूट, हमला करने, रंगदारी मांगने, सरकारी ड्यूटी में बांधा, फर्जीवाड़ा जैसी धाराओं में 27 केस दर्ज है। 

हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज

शहर जगाधरी पुलिस ने फ्रैंडस कालोनी के राजिंद्र सिंह उर्फ राजा की शिकायत पर पंजाब के गांव धूलकोट सरनी जिला मोगा के शुभम वीर सिंह व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। 25 मई 2017 को पुलिस को दी शिकायत में राजिंद्र सिंह उर्फ राजा ने कहा था कि वह पार्टनर संजीव गुप्ता के साथ नेशनल हाईवे से लगते हुडा सेक्टर-17 के एससीओ नंबर 146 में कार्यालय में बैठे हुए थे। उनके अलावा वहां पर तीन कर्मचारी भी थे। बातचीत करते हुए ही एक कार बाहर आकर रुकी।

कार से दो आरोपित उनके कार्यालय के अंदर आ गए, जबकि दो लोग कार में ही बैठे थे। दोनों ने गोली चला दी। हमलावर में काला राणा का छोटा भाई  सूर्य प्रताप सिंह व अन्य शामिल थे। गोली राजिंद्र के पट्ट व संजीव की टाग के आरपार हो गई। आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने जेल मे बंद काला राणा, उसके भाई सूर्यप्रताप, रविंद्र उर्फ काली, शुभम, वैंकेट व अन्य पर केस दर्ज किया था। 

बच्चों के विवाद से शुरू हुई रंजिश

काला राणा के छोटे भाई सूर्य प्रताप और पूर्व विधायक के परिवार के बच्चों के बीच झगड़ा चल रहा था। काला राणा के भाई पर हमला हुआ था। आरोप पूर्व विधायक के परिवार पर लगा। तब काला राणा जेल में था। काला के भाई का बदला लेने के लिए ही पूर्व विधायक के भाई और पार्टनर पर हमला करवाया था। काला राणा का भाई भी जेल में है। उस पर भी कई केस दर्ज है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।