Move to Jagran APP

Railway News: रेल यात्री ध्‍यान दें, गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच 31 अगस्त को चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल (Train) यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। अब गुवाहाटी से जम्‍मूतवी जाने वाले यात्रियों के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 31 अगस्‍त को स्‍पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 05612 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से सुबह 8.30 बजे चलेगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 26 Aug 2022 05:43 PM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2022 05:43 PM (IST)
ट्रेन नंबर 05612 गुवाहाटी- जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन।

अंबाला, जागरण संवाददाता। रेल यात्रियों से जुड़ी खबर है। रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीड़ की निकासी के लिए रेलवे ने राहत दी है। 31 अगस्त को एक दिवसीय स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है।

अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन का संचालन गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच किया जाएगा। ट्रेन नंबर 05612 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन में कामाख्या, गोलपाडा टाउन, न्यू बंगोइगाव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्युजलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नौगछिया, खगडिय़ा जंक्शन, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, छपरा , सीवान जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, लखनऊ, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जंक्शन, अंबाला छावनी,लुधियाना जंक्शन, जालंधर छावनी और पठानकोट छावनी स्टेशनों पर ठहरेगी।

गौरतलब है कि उक्त रुट पर मौजूदा समय में तीन ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें ट्रेन नंबर 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट का आंकड़ा 50 से अधिक है।

मुंबई-अमृतसर और चंडीगढ़ साप्ताहिक के एसी कोच में चोरी

नई दिल्ली निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को वह स्वजनों सहित ट्रेन नंबर 11057 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस में अंबाला शहर तक सफर कर रहे थे। कोच नंबर 57 में वह सीट नंबर 17 व 20 पर बैठे हुए थे। ट्रेन लेट थी, इस कारण उन्हें नींद आ गई। ट्रेन जब छावनी रेलवे स्टेशन पहुंची तो उनका एक बैग गायब था। बैग शाहबाद मारकंडा तक उनकी आंखों के सामने था। बैग में आधार-कार्ड, माता-पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र,कोर्ट केस के दस्तावेज व कपड़े थे जोकि चोरी हो गए।

इसी प्रकार दूसरी चोरी चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस में हुई। शिकायतकर्ता आदित्य निवासी राजस्थान ने बताया कि 11 अगस्त को वह ट्रेन नंबर 19307 इंदौर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। एसी कोच नंबर बी-1 में वह सीट नंबर 24 पर बैठा था। रात 11.30 बजे वह निजामुदीन से चंडीगढ आ रहा था। जब ट्रेन जगाधरी रेलवे स्टेशन से चली तो वह सो गया था। ट्रेन सुबह 4.30 बजे जब छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसका बैग चोरी हो गया। बैग में आइ फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.