पहलवानों के लिए खुशखबरी, पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में मिलेगा कुश्ती हाल, ये मिलेंगी सुविधाएं
पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में कुश्ती हाल मिलने जा रहा है। शिवाजी स्टेडियम में पहलवानों को कुश्ती के दांव सीखाने के लिए ओलिंपियन पहलवान व कोच सीमा बिसला की ड्यूटी है। सीमा नौकरी ज्वाइन करने के बाद कभी पहलवानों को अभ्यास करवाने के लिए नहीं आई।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Mon, 16 May 2022 03:09 PM (IST)
पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत के शिवाजी स्टेडियम के पहलवानों के लिए अच्छी खबर हैं। जल्द ही उन्हें अभ्यास के लिए नया हाल मिलेगा। इसके अलावा कुश्ती कोच की भी व्यवस्था होगी। बता दें कि स्टेडियम में नया हाल बन गया है। इसमें खिड़कियों के शीशे लगने व कुछ मरम्मत बाकी है। यहां पर पहलवानों ने मैट पहले रख दिया है। इस हाल को लेकर वेट लिफ्टरों व कुश्ती के खिलाड़ियों में तकरार हो गई थी।
दोनों खेलो के खिलाड़ी हाल पर अपना-अपना दावा जता रहे थे। इस खींचतान को देखते हुए खेल विभाग ने हाल पर ताला लगवा दिया था। हाल के खोले जाने पर विचार नहीं किया जा रहा था। गत दिनों जिला कुश्ती एसोसिएशन के प्रधान कर्ण सिंह पूनिया जिला खेल अधिकारी प्रदीप पालीवाल से मिले और उनसे हाल को पहलवानों को अलाट करने की मांग की। खेल अधिकारी ने उन्हें बताया कि स्टेडियम में स्थाई कोच नहीं है। यहां पर इसराना के राजीन गांधी खेल स्टेडियम के कोच अनुज जागलान को सप्ताह में दो बार अभ्यास करवाने की ड्यूटी लगाई जाएगी।
कोच सीमा बिसला इंडिया कैंप में हैं
शिवाजी स्टेडियम में पहलवानों को कुश्ती के दांव सीखाने के लिए ओलिंपियन पहलवान व कोच सीमा बिसला की ड्यूटी है। सीमा नौकरी ज्वाइन करने के बाद कभी पहलवानों को अभ्यास करवाने के लिए नहीं आई। वे तभी से इंडिया कुश्ती कैंप हैं। अब वह कामनवेल्थ गेम्स की तैयारी में जुटी है। इसलिए पहलवान उनकी कोचिंग से महरूम रहेंगे।
पहलवानों के प्रयास से बना है हाल
जिला कुश्ती एसोसिएशन के पूर्व सचिव दिलबाग पहलवान का कहना है कि स्टेडियम में पुराना हाल था। जो कि जर्जर हो चुका था। पहलवानों व व कुश्ती एसोसिएशन ने प्रयास किया था और तत्कालीन सांसद दीपेंद्र हु्डडा से नया कुश्ती हाल बनवाने की मांग की थी। इसके बाद ही नए हाल का निर्माण कराया गया है। हाल पर पहलवानों का हक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।