Gurnam Bhullar in Haryana: तरानों से सजी शाम... हरियाणा पहुंचे गुरनाम भुल्लर, पंजाबी सिंगर के गानों पर थिरके दर्शक
Gurnam Bhullar in Haryana पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं। यहां उन्होंने गीता यूनिवर्सिटी में अपने गानों से छात्रों का दिल मोह लिया। सभी दर्शक उनके तरानों पर झूमने पर मजबूर हो गए। गुरनाम भुल्लर ने अनेक गाने विद्यार्थियों की मांग पर सुनाए। यूनिवर्सिटी के चांसलर व चेयरपर्सन ने गुरनाम भुल्लर को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जागरण संवाददाता, इसराना। Gurnam Bhullar in Haryana: मशहूर पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर हरियाणा के दौरे पर हैं। गायक ने कई पंजाबी गानों से लोगों को अपना दीवाना बनाया है।
गीता यूनिवर्सिटी नौल्था मे वार्षिक सास्कृतिक उत्सव संगरिला- 2024 में सिंगर ने अपनी आवाज से सबकों मदहोश कर दिया। विवि समेत अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने पंजाबी तरानों से सजी इस मस्त शाम को खूब एन्जाय किया।
पंजाबी गानो पर थिरके लोग
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के चेयरपर्सन गीता बंसल, चांसलर एसपी बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मंच स्टार कलाकार पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के नाम रहा। ईक नंबर, तेरे आली गल्ल किथे, रोका, डायमंड, जट्ट जमींदार, व्याह के ले जा सहित अन्य पंजाबी गानो से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।स्टूडेंट्स की मांग पर गाए ये गाने
'डायमंड की जांझर' और 'तेरी आली गली किते' गाने पर एक साथ हजारों कदम थिरक उठे। 'गुडियां नाल पटोले', 'मैं ब्याह नी करोणा तेरे नाल', 'सोरेयां द पिंड' समेत अनेक गाने विद्यार्थियों की मांग पर सुनाए। यूनिवर्सिटी के चांसलर व चेयरपर्सन ने गुरनाम भुल्लर को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल की राजनीति में शिमला और कांगड़ा का मुख्य योगदान, भाजपा और कांग्रेस का गजब का रहा समीकरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।