Move to Jagran APP

हैफेड के गोदाम में हेराफेरी, बैग में रखा गेहूं मिला कम, गोदाम इंचार्ज सहित दो सस्पेंड

हैफेड के गोदाम में रखे बैग में गेहूं कम मिलने के मामले में गोदाम इंचार्ज सहित दो संस्पेंड जांच को लेकर एसआइटी गठित। इन दोनों के विरूद्ध पूंडरी पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। 10-11 जुलाई को किया गया था गोदाम का निरीक्षण।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 09:08 PM (IST)
Hero Image
हैफेड के गोदाम में निरीक्षण करती हुई टीम।
पूंडरी(कैथल), संवाद सहयोगी। हैफेड के गोदामों में रखे कट्टों में कम गेहूं मिलने के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ विभाग कार्रवाई की गई है। हैफेड के पूंडरी स्थित दो गोदामों में कट्टों में कम गेहूं मिलने के घोटाले में मैनेजर संदीप कल्याण और गोदाम इंचार्ज शीशपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। इन दोनों के विरूद्ध पूंडरी पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज की गई है।

बता दें कि 10 और 11 जुलाई को डीसी डा. संगीता तेतरवाल के आदेशों के बाद सीटीएम गुलजार अहमद की टीम ने कैथल रोड स्थित संजीव गोदाम और पाई रोड स्थित हैफेड मुख्य गोदामों का निरीक्षण किया था। इस दौरान जब गेहूं के बैगों का वजन किया गया तो इसमें भारी अनियमितता मिली थी। कई कट्टों में तो 28 से 30 किलो गेहूं मिला था, जबकि 50 किलो का कट्टा होता है। निरीक्षण के बाद 611 गेहूं के कट्टों का वजन कम मिला था। टीम ने यहां 120 के करीब गेहूं के कट्टों का सील कर दिया था। इस मामले को लेकर जांच को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन

बता दें कि गोदाम में कम वजन की बोरियां रखे जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और इसकी जांच की गई। हालांकि रविवार को कैथल रोड़ सि्थत संजीव गोदाम को क्लीन चिट दे दी गई थी, लेकिन देर शाम फिर से हुई जांच में इस गोदाम में भी हेराफेरी सामने आई थी।

जांच को लेकर एसआइटी का गठन किया गया

हैफेड एजेंसी के प्रबंधक सुरेश कुमार ने कहा कि पूंडरी में हैफेड के गोदामों में रखे कट्टों में कम गेहूं मिलने का मामला सामने आया था। इस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेशों के बार विभागीय कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच को लेकर एसआइटी का गठन किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।