Move to Jagran APP

Haryana: पानीपत सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच तेज, 15 गांवों के गायब युवकों की खंगाली जा रही कुंडली

पानीपत के एक गांव के दो डेरों पर महिलाओं से सामूहिक दुराचार और लूटपाट के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पुलिस की 15 टीमें एसटीएफ छह सीआइए एसआइटी और 250 पुलिसकर्मी सात दिन बाद भी दरिंदों तक नहीं पहुंच पाए हैं। पुलिस अब तक 25 से अधिक स्केच बनवा चुकी है जो बदमाशों के हुलिये से मेल नहीं खा रहे है।

By Edited By: Jeet KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
पानीपत सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच तेज, 300 मोबाइल फोन की खंगाली जा रही कुंडली
जागरण संवाददाता, पानीपत: मतलौडा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या और डेरे पर तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच वारदात स्थलों के इर्द-गिर्द ही चक्कर काट रही है। पुलिस की 15 टीमें, एसटीएफ, छह सीआइए, एसआइटी और 250 पुलिसकर्मी सात दिन बाद भी दरिंदों तक नहीं पहुंच पाए हैं। पुलिस अब तक 25 से अधिक स्केच बनवा चुकी है, लेकिन बदमाशों से हुलिया मेल नहीं खाने से उलझी है।

आसपास के 15 गांवों से 20 सितंबर को हुई घटना के बाद से लापता लोगों की जानकारी जुटाने के साथ-साथ उस रात एक्टिव 300 से ज्यादा मोबाइल फोन वालों से पूछताछ में लगी है। आरोपित प्लेटिना बाइक पर सवार होकर आए थे तो आसपास के गांवों में जिनके पास प्लेटिना बाइक है, उनकी कुंडली खंगाली जा रही है।

उधर, मंगलवार को भी सोनीपत एसटीएफ और सीआइए की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों से जानकारी ली। प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया बुधवार को घटनास्थल पर आएंगी।

दरिंदे निकाल गए थे बाइक का पेट्रोल

एक पीड़ित ने बताया कि उस रात को वे जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे। आंखों के सामने से बर्बादी का वो मंजर हट नहीं पा रहा है। दरिंदगी की रात आरोपितों ने उनकी बाइक की पेट्रोल पाइप तक निकाल दी थी, ताकि उनके जाने के बाद वह गांव में जाकर घटना की जानकारी न दे सके। साथ ही इन्वर्टर की दो बैट्री भी ले गए थे।

बुजुर्ग मां फोन पर बोलीं- अपने घर लौट आओ

पीड़ित ने बताया कि गांव में बुजुर्ग मां और छोटा भाई हैं। वह भी मामा के यहां गए हैं। घटना का पता लगने के बाद से वह भी चिंतित हैं। मां बार-बार फोन कर रही हैं। वह कह रही हैं कि तुम अपने घर लौट आओ। इज्जत तो चली गई, अब जान न चली जाए। खेत मालिक से 50 हजार रुपये एडवांस लिये हैं। ऐसे में यहां से नहीं जा सकते हैं।

डीसी को सौंपा ज्ञापन, जल्द हो गिरफ्तारी

दूसरी ओर, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला सचिवालय में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए डीसी के नाम सीटीएम राजेश सोनी को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष जगमाल सिंह ने कहा कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित महिलाओं को राहत देने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। कम से कम 10 लाख का मुआवजा दिया जाए।

यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग की। इस मौके समिति की जिला सचिव पायल, सदस्य शीशपाल, अधिवक्ता दयानंद पंवार, अंग्रेज सिंह, नफे सिंह, महेंद्र सिंह, वेदप्रकाश मौजूद रहे।

15 गांवों में जांची प्लेटिना बाइक

पुलिस कोई भी एंगिल नहीं छोड़ रही है। आरोपित प्लेटिना बाइक पर आए थे। ऐसे में पुलिस ने दो दिन में घटनास्थल के आस पास के गांव गढ़ी सिकंदरपुर, काबड़ी, रामनगर, सिठाना, नोहरा, जाटल, शौंधापुर, सौधापुर, खंडरा, शेरा सहित 15 गांव में जिन-जिन लोगों के पास प्लेटिना बाइक है न केवल उसकी जानकारी जुटाई, बल्कि 100 से ज्यादा बाइक मालिकों से पूछताछ भी की।

20 सितंबर से जो गांव में नहीं, उनकी जुटाई जा रही जानकारी

पुलिस किसी भी पहलू को नहीं छोड़ रही है। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ के बाद आसपास के गांवों में जो युवक 20 सितंबर से नहीं है। उनका रिकार्ड खंगालने के साथ उनके स्वजनों से कहां और किस काम से जाने बारे भी जानकारी जुटा रही है। इसमें संबंधित गांव के सरपंच, नंबरदारों से लेकर पुलिस ग्राम पहरी का भी सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही साथ लगते जिले जींद, सोनीपत, रोहतक व करनाल की पुलिस से भी संपर्क कर घटना की रात से लापता लोगों का डाटा जुटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हथियारों के दम पर महिलाओं को बनाया बंधक फिर किया सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट में पीड़िता की मौत

महिला थाना प्रभारी ने भी संभाला मोर्चा

अब महिला पुलिस कर्मियों को भी जांच में शामिल किया गया है। महिला थाना प्रभारी को इसमें लगाया गया है। जो पिछले दो दिन से पीड़ित महिलाओं से बातचीत कर रही हैं। सोमवार रात में भी गांव में वहीं रही, जहां पीड़ित महिलाओं को ठहराया गया है। वो मंगलवार को भी दिन भर संपर्क में रही।

यह भी पढ़ें- '20 सितंबर की रात जिंदगी भर का गम दे गई', डेरे में महिलाओं से दरिंदगी पर छलका पीड़ितों का दर्द

।50 से ज्यादा कबाड़ियों से भी पूछताछ

खेतों में ट्यूबवेल से तार चोरी की भी घटनाएं हो रही है। ऐसे में मामले में पुलिस तार चोर वाले गिरोह के एंगिल से भी जांच में लगी है। जिले में ऐसे गिरोह के पकड़े जाने के बाद जमानत पर बाहर आए लोगों की जानकारी जुटाने के साथ उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही उससे अगले दिन कोई केबल तार आदि न बेचकर गया हो, ऐसे में 50 से ज्यादा कबाड़ियों भी पूछताछ की गई है।

पीड़ितों और डेरा मालिक से भी पूछताछ जारी

मामले में पीड़ितों व डेरा मालिक से भी पूछताछ लगातार जारी है। मंगलवार को भी सोनीपत एसटीएफ से लेकर सीआइए की टीमों ने पीड़ित लोगों के साथ डेरा मालिक से पूछताछ की। साथ ही डेरों पर रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।