Haryana: पानीपत सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच तेज, 15 गांवों के गायब युवकों की खंगाली जा रही कुंडली
पानीपत के एक गांव के दो डेरों पर महिलाओं से सामूहिक दुराचार और लूटपाट के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पुलिस की 15 टीमें एसटीएफ छह सीआइए एसआइटी और 250 पुलिसकर्मी सात दिन बाद भी दरिंदों तक नहीं पहुंच पाए हैं। पुलिस अब तक 25 से अधिक स्केच बनवा चुकी है जो बदमाशों के हुलिये से मेल नहीं खा रहे है।
By Edited By: Jeet KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 04:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पानीपत: मतलौडा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या और डेरे पर तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की जांच वारदात स्थलों के इर्द-गिर्द ही चक्कर काट रही है। पुलिस की 15 टीमें, एसटीएफ, छह सीआइए, एसआइटी और 250 पुलिसकर्मी सात दिन बाद भी दरिंदों तक नहीं पहुंच पाए हैं। पुलिस अब तक 25 से अधिक स्केच बनवा चुकी है, लेकिन बदमाशों से हुलिया मेल नहीं खाने से उलझी है।
आसपास के 15 गांवों से 20 सितंबर को हुई घटना के बाद से लापता लोगों की जानकारी जुटाने के साथ-साथ उस रात एक्टिव 300 से ज्यादा मोबाइल फोन वालों से पूछताछ में लगी है। आरोपित प्लेटिना बाइक पर सवार होकर आए थे तो आसपास के गांवों में जिनके पास प्लेटिना बाइक है, उनकी कुंडली खंगाली जा रही है।उधर, मंगलवार को भी सोनीपत एसटीएफ और सीआइए की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों से जानकारी ली। प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया बुधवार को घटनास्थल पर आएंगी।
दरिंदे निकाल गए थे बाइक का पेट्रोल
एक पीड़ित ने बताया कि उस रात को वे जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे। आंखों के सामने से बर्बादी का वो मंजर हट नहीं पा रहा है। दरिंदगी की रात आरोपितों ने उनकी बाइक की पेट्रोल पाइप तक निकाल दी थी, ताकि उनके जाने के बाद वह गांव में जाकर घटना की जानकारी न दे सके। साथ ही इन्वर्टर की दो बैट्री भी ले गए थे।
बुजुर्ग मां फोन पर बोलीं- अपने घर लौट आओ
पीड़ित ने बताया कि गांव में बुजुर्ग मां और छोटा भाई हैं। वह भी मामा के यहां गए हैं। घटना का पता लगने के बाद से वह भी चिंतित हैं। मां बार-बार फोन कर रही हैं। वह कह रही हैं कि तुम अपने घर लौट आओ। इज्जत तो चली गई, अब जान न चली जाए। खेत मालिक से 50 हजार रुपये एडवांस लिये हैं। ऐसे में यहां से नहीं जा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।