Move to Jagran APP

कुछ इस तरह लिखी गई थी हरियाणा के सबसे बड़े पेपर लीक की पटकथा, जम्‍मू तक से जुड़े तार, 81 गिरफ्तार

अगस्‍त 2021 में हरियाणा सिपाही का पेपर लीक हुआ था। इसमामले में अब तक 81 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कुल 88 आरोपितों की इस मामले में गिरफ्तारी होनी है। जम्‍मू कश्‍मीर से इस पेपर लीक के तार जुड़े थे।

By Anurag ShuklaEdited By: Updated: Thu, 19 May 2022 04:58 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती पेपर लीक केस।
कैथल, जागरण संवाददाता। अगस्‍त 2021। हरियाणा का सबसे बड़ा पेपर लीक मामला। हरियाणा पुलिस सिपाही का पेपर लीक हुआ था। कैथल शहर के माता गेट पर सीआइए वन पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मुख्य आरोपितों तक पहुंची थी।

इसके बाद जम्मू-कश्मीर स्थित प्रिंटिंग प्रेस जहां से यह पेपर लीक हुआ था वहां तक पुलिस पहुंचने में सफल रही थी। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर निवासी चार आरोपितों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल 81 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं, कुल 88 आरोपितों की इस मामले में गिरफ्तारी होनी है। दो दिन पहले ही पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

  • प्‍वाइंटवाइज समझें, कुछ इस तरह से हुआ था पर्दाफाश
  • सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम ने 7 अगस्त 2021 को माता गेट कैथल के पास पहुंची।
  • हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में जींद के गांव खापड़ निवासी संदीप व गौतम व कैथल के गांव प्यौदा निवासी नवीन को आंसर-की सहित गिरफ्तार किया था।
  • इन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद कैथल के करनाल रोड पर बालाजी के नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले गांव थुआ निवासी रमेश चंद्र को गिरफ्तार किया था।
  • इसी दिन आरोपित राजेश के भी गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपितों से पूछताछ के बाद हिसार के गांव खांड़ा खेड़ी निवासी राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
  • इसके बाद पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करने में सफल रही थी।
  • आरोपित रमेश ने अपने कोचिंग सेंटर में परीक्षा से दो दिन पहले आंसर-की को लेकर परीक्षार्थियों को बुलाया था और आंसर-की पढ़वाते हुए परीक्षा में बैठाया था।
  • आरोपित ने यह आंसर-की राजकुमार से करीब 10 से 12 लाख रुपये प्रति परीक्षार्थी खरीदी थी, जो आगे 15 से 16 लाख रुपये लेते हुए परीक्षार्थी तैयार कर परीक्षा में बैठाए थे।
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने इन आरोपितों पर घोषित किया था इनाम

हरियाणा में सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने 11 आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर इनाम घोषित किया था। जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद अफजल व मुजफ्फर अहमद पर दो-दो लाख रुपये का इनाम व हिसार जिले के कुलदीप, नवीन व कुलदीप, महेंद्रगढ़ के रामेश, अशोक, भिवानी के निहाल सिंह और मनोहर, रोहतक के वेदप्रकाश एवं जींद के राधे श्याम पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इन सभी आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गठित की है स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट

इस मामले को लेकर स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट का गठन किया गया है। इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस ने इस सप्ताह हिसार के गांव भगाना निवासी आरोपित धर्मबीर व जिला हिसार के गांव ठाकरिया निवासी जगबीर उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के बाद आरोपित धर्मबीर ने बताया था कि सोनू निवासी चमारखेडा से बातचीत कर सोनू निवासी उकलाना के माध्यम से नवीन निवासी प्याऊ माजरा के पास हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी बैठाए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।