Haryana News: खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख समुदाय के युवक को पीटा, दो गिरफ्तार
खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख समुदाय के युवक को पीटा गया। इस घटना के विरोध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेट कमेटी की जीटी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर भवन में बैठक हुई और आरोपितों की गिरफ्तारी व धारा 295 जोड़ने की मांग की। युवक के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। पगड़ी का भी अपमान किया। युवक जान बचाने के लिए शराब के ठेके में घुसा।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 14 Nov 2023 04:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पानीपत। सेक्टर 13-17 में खालिस्तान मुर्दाबाद न बोलने पर सिख समुदाय के युवक के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। पगड़ी का भी अपमान किया। युवक जान बचाने के लिए शराब के ठेके में घुसा। वहां पर उस पर शराब की बोतलों व बेल्ट से वार किए गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई।
इस घटना के विरोध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेट कमेटी की जीटी रोड स्थित गुरु तेग बहादुर भवन में बैठक हुई और आरोपितों की गिरफ्तारी व धारा 295 जोड़ने की मांग की। इंसार चौक के गुरदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि 11 नवंबर को रात करीब 8:30 बजे वह सेक्टर 13-17 में शराब के ठेके के पास था।
बेल्ट से पिटाई की और शर्ट फाड़ दी
शराब के नशे में तीन युवकों ने उसे रोका और कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलो। उसने बोल दिया। फिर बोले कि खालिस्तान मुर्दाबाद बोलो। वह चुप रहा। युवकों ने उसे अपशब्द बोले और मारपीट की। वह जान बचाने के लिए नजदीक के शराब के ठेके में घुस गया। वहां पर भी तीनों युवकों ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर उसकी बेल्ट से पिटाई की और शर्ट फाड़ दी। उसकी पगड़ी का अपमान किया।यह भी पढ़ें- हथियारों के बल पर लूट करने वाले दो गिरफ्तार; पिस्टल, दातार व जिंदा कारतूस बरामद